img

देर से ही सही लेकिन आखिरकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने ही खिलाड़ियों की बगावत के सामने घुटने टेकने के लिए मजबूर हो गया है। आपको बता दें कि पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने अपने क्रिकेटर्स की बगावत के बाद अब एक बड़ा कदम उठाया है। दअसल पीसीबी ने अपने क्रिकेटर्स की सैलरी को चार गुना बढ़ाने का फैसला किया है। यानी लंबे अरसे से अपनी सैलरी में इजाफे का इंतजार कर रहे पाकिस्तानी क्रिकेटर्स अब करोड़ों रुपए कमाएंगे।

आपको बता दें कि पीसीबी ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने देश के टॉप खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ाने का फैसला लिया है। पीसीबी ने अपने एक ग्रेड के खिलाड़ियों की सैलरी को चार गुना बढ़ा दिया है। आपको बता दें कि पीसीबी के ए ग्रेड में फिलहाल तीन खिलाड़ी हैं जिनमें पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के अलावा स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाज शान शाह अफरीदी हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक सैलरी बढ़ जाने के बाद अब इन क्रिकेटर्स को हर महीने 15900 डॉलर यानी करीब ₹13 लाख दिए जाएंगे। जिसका मतलब यह है कि इन खिलाड़ियों को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से सालाना डेढ़ करोड़ रुपए मिलेंगे। हालांकि इससे पहले उन्हें सालाना सिर्फ ₹46 लाख ही मिलते थे।

गौरतलब है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के साथ पीसीबी का पिछला करार इसी साल जून महीने में ही खत्म हो गया था। इसके बाद पीसीबी ने अपने खिलाड़ियों को नए करार की पेशकश की थी। लेकिन वर्ल्डकप और एशिया कप से पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने इस नए समझौते को मानने से इनकार कर दिया था और अपने ही बोर्ड के खिलाफ बगावत कर दी थी। 

--Advertisement--