img

उत्तराखंड में अब हाड़ कंपा देने वाली की सर्दी दस्तक दे चुकी है। साथ ही आने वाले दिनों में टेम्परेचर में और गिरावट देखने को मिलेगी। बता दें, पहाड़ी क्षेत्रों में जहां कंपकंपाने वाली ठंड पड़ रही है, वहीं मैदानी इलाकों में सवेरे शाम ठंड के साथ ही कोहरा भी लगने लगा है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने आज देवभूमि के मैदानी इलाकों के लिए कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं पर्वतीय इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। बात पहाड़ी शहरों की करें तो उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश की संभावना है। जबकि कुछ इलाकों में हिमपात की आशंका भी जताई गई है। वहीं हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में कोहरा छाया रहेगा।

विशेषज्ञों के अनुसार, इस साल अक्टूबर से अब तक 34 फीसदी कम बारिश हुई है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के पिछड़ने के बाद फिलहाल घने कोहरे के कोई आसार नहीं है। बता दें, मौसम साइंटिस्टों के मुताबिक बीते वर्ष भी पहाड़ी जिलों में कम बारिश और बर्फबारी के चलते नवंबर और दिसंबर महीने में कम ठंड पड़ी थी और इस साल भी यही पैटर्न नजर आ रहा है। 

--Advertisement--