उत्तराखंड के जिले नैनीताल से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आ रही है। जहाँ मल्लीताल स्थित बेकरी कंपाउंड में रात्रि करीबन साढ़े 12:00 बजे एक तीन मंजिला भवन में आग लग गई। जहां आबादी क्षेत्र वाले बेकरी कंपाउंड में दिवाली के रॉकेट ने राम किशोर बेदी के तीन मंजिले मकान को आग की भेंट चढ़ा दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों की ओर से आग लगने की जानकारी फौरन अग्निशमन विभाग को दी गई जो कि घटनास्थल से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर स्थित था।
बता दें जिसके बाद भी घंटों की कोशिश के बाद भी अग्निशमन की टीम को पानी की लाइन से पानी नहीं मिला और इस बीच आग का वेग बढ़ता ही चला गया। जहां अग्निशमन की टीम ने बमुश्किल आग बुझानी शुरू की। वहीं घटना के समय घटनास्थल में मौजूद लोगों ने बताया कि पानी की लाइनों में पानी ही नहीं आया, जिससे आग बुझाने में बहुत समस्या हो गई।
इसके अलावा मकान तक पहुंचने का रास्ता संकरा होने के कारण अलग अलग जगहों से पानी लिया गया। साथ ही भवन स्वामी समेत मौजूद लोगों ने फायर स्टेशन और जलसंस्थान पर लापरवाही बरतने के इल्जाम लगाए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आग से मकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत यह रही कि घटना के समय वहां कोई सो नहीं रहा था, नहीं तो जनहानि भी हो सकती थी।
--Advertisement--