सुकूनदेह संकेत : 46 दिनों बाद देश में कम मिले कोरोना के नए मरीज, जानें पूरा अपडेट

img
नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,65,553 नए मामले सामने आए हैं। यह आंकड़ा पिछले 46 दिनों में सबसे कम संख्या है। वहीं, इस बीमारी से 3460 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे में 2,76,309 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
Positivity rate is reduced to 'less than 10%

6 दिनों में 10 फीसदी से नीचे कोरोना पॉजिटिविटी दर

वहीं,  पिछले छह दिनों से लगातार देश में प़ॉजिटिविटी दर 10 प्रतिशत से नीचे दर्ज की जा रही है, जो राहत की बात है। रोजाना पॉजिटिविटी दर की बात करें तो रविवार को राष्ट्रीय पॉजिटिविटी दर 8.2 प्रतिशत रही।

एक्टिव मरीजों की संख्या 21,14,508

रविवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 2,78,94,800 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 3,25,972 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 21,14,508 है। राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 2,54,54,320 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

रिकवरी रेट 91.25 फीसद

कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो राहत की बात है। रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट बढ़कर 91.25 प्रतिशत हो गया है।

पिछले 24 घंटे में 20 लाख से अधिक टेस्ट

आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 20 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। 29 मई को 20,63,839 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 34,31,83,748 टेस्ट किए जा चुके हैं।
Related News