
रिलायंस के एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में 5G सर्विस दिवाली तक लॉन्च करने का ऐलान कर दिया गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की मीटिंग में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि 5G की शुरुआत मेट्रो सिटी से दिवाली तक होगी। 2023 तक पूरे भारत में 5G सर्विस मिलने लगेगी।
उन्होंने कहा कि आकाश अंबानी जियो, ईशा अंबानी रिटेल और अनंत अंबानी न्यू एनर्जी बिजनेस की जिम्मेदारी संभालेंगे। ईशा अंबानी ने रिटेल बिजनेस के जानकारी देते हुए बताया कि देश के 260 शहरों में जियो मार्ट पहुंच चुका है। इस साल रिलायंस फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स बिजनेस भी लॉन्च करेगी।
5G की पूरी अपडेट्स
- जियो देश का नंबर-1 डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर
- हर तीन में से 2 घरों में जियो फाइबर का इस्तेमाल
- रिलायंस ने 2.32 लाख नौकरियां दी
- 2 लाख करोड़ रुपए का निवेश 5G सर्विस के लिए
- 2022 दिवाली तक 5G रोल आउट करेंगे
- शुरुआत चार मेट्रो सिटी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता से
दिसंबर 2023 तक पूरे भारत में 5G सर्विस मिलना शुरू हो जाएगी - मुंबई में जल्द जियो एक्सपीरियंस सेंटर खोले जाएंगे
- माइक्रोसॉफ्ट, मेटा और इंटल के साथ पार्टनरशिप
- क्वालकॉम के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया
- सस्ते 5G फोन के लिए गूगल के साथ काम जारी
- जियो के पास स्पेक्ट्रम के सभी बैंड मौजूद
- FY22 में मीडिया बिजनेस में बेहतरीन ग्रोथ देखी
- रिलायंस रिटेल का 2 लाख करोड़ टर्नओवर पर बधाई दी
- रिटेल में बड़ा डिस्ट्रीब्यूटर बनने का लक्ष्य
- इस साल रिटेल बिजनेस ने 1.5 लाख नौकरियां जनरेट की
रिटेल बिजनेस का एम्पलॉई बेस 3 लाख का पहुंचा - डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलायंस को रोजाना 6 लाख ऑर्डर
देश के 260 शहरों में पहुंचा जियो मार्ट - एशिया के टॉप 10 रिटेलर्स में रिलायंस शामिल
- वॉट्सऐप से ऑर्डर करने की सर्विस का डेमोंसट्रेशन दिया
- इस साल फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स बिजनेस लॉन्च होगा
O2C में अगले 5 साल में 75 हजार करोड़ का निवेश करेंगे - ग्रीन एनर्जी पर रिलायंस का फोकस लगातार बढ़ रहा है
2023 तक बैटरी पैक का प्रोडक्शन शुरू होगा - पावर इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए गीगा फ्रैक्ट्री जल्द
न्यू एनर्जी में भारत को ग्लोबल लीडर बनाएंगे - हजीरा में कार्बन फाइबर प्लांट बनाएंगे जो दुनिया के बड़े प्लांट में से एक होगा
- आकाश अंबानी जियो, ईशा अंबानी रिटेल और अनंत अंबानी न्यू एनर्जी बिजनेस में लीडरशिप रोल में
जियो 5G सर्विस रोलआउट को तैयार
रिलायंस जियो ने हाल ही में भारत में अलग-अलग फ्रीक्वेंसी बैंड में अपनी 5G नेटवर्क सेवाएं शुरू करने के लिए 5G स्पेक्ट्रम हासिल किया था। कंपनी ने दूरसंचार विभाग (DoT) की ओर से आयोजित नीलामी में 700MHz, 800MHz, 1800MHz, 3300MHz और 26GHz बैंड में स्पेक्ट्रम हासिल किया है। रिलायंस इस स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल 20 साल तक कर सकेगा। इसके लिए उसने 88,078 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
जियो ने करीब 1,000 शहरों में 5G सर्विस शुरू करने के लिए 5G टेलीकॉम डिवाइस की टेस्टिंग की है। इस दौरान हीट मैप, 3D मैप और रे-ट्रेसिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर टारगेट कस्टमर कंजंप्शन और रेवेन्यू के एक्सपेक्टेशन को आधार बनाया गया।
रिलायंस कंपनी ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा है कि जियो ने फाइनेंशियल इयर 2021-22 में 5G सर्विस के लिए खुद को तैयार करने की दिशा में कई कदम उठाए हैं।
कंपनी ने कहा कि जियो ने 5G टेक्नोलॉजी से जुड़ी सर्विस की ग्राउंड लेवल पर टेस्टिंग भी की गई है। इस दौरान ऑग्मेंटेड रियल्टी (AR), वर्चुअल रियल्टी (VR), क्लाउड गेमिंग, टीवी स्ट्रीमिंग, हॉस्पिटल और इंडस्ट्री यूजेस को देखा गया।
अक्टूबर से देश में 5G सर्विस हाल ही में टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने कहा था, ‘स्पेक्ट्रम एलॉकेशन के बाद अब 5G सर्विस अक्टूबर से शुरू हो सकती है।’ वैष्णव ने कहा था स्पेक्ट्रम की बेहतर उपलब्धता से देश में टेलीकॉम सर्विसेज की क्वालिटी में सुधार होगा।
यह भी पढ़े-
Jio 5G Service : अगर आप भी अपने smartphone मैं चलाना चाहते हैं Jio 5G तो तुरंत चेक करें यह सेटिंग
UP के इस जिले में हुआ प्लेन क्रैश, पायलट ने ऐसे बचाई जान, विमान जलकर खाक
NSE : आभूषण और घड़ियां बनाने वाली कंपनी के कंसॉलिडिटेड नेट इनकम में कई गुना बढ़ोतरी