img

छत्तीसगढ़ में हो रही निरंतर बारिश के कारण शुक्रवार की सवेरे अचानक साल्हेवारा बांध में दरार आ गई। इसके पहले कि राहत और बचाव कार्य पहुँच पाता दोपहर 01:00 बजे साल्हेवारा बांध पानी के ज्यादा दबाव के कारण टूट गया। बांध टूटने की खबर मिलते ही कलेक्टर, एसपी सहित जिला प्रशासन तत्काल वहां पहुंच गया और वहीं विधायक सहित जिले के प्रतिनिधि भी प्रभावितों की मदद के लिए साल्हेवारा पहुंच गए।

बांध टूटने की वजह से पानी तेज गति से साल्हेवारा के जोरी पारा इलाके की ओर बढ़ गया और बांध के पानी की चपेट में आने से तीन मकान बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त होकर जमीदोज हो गए। वहीं 20 मकानों में बुरी तरीके से दरारें आ गई और टूटने का खतरा बरकरार है। वही 60 से ज्यादा घरों में बांध का पानी भी घुस गया है।

बताया जा रहा है कि बांध का पानी आसपास के खेतों में भी घुस गया। जिससे धान की खड़ी फसल में नुकसान का खतरा बना हुआ है। बांध के क्षतिग्रस्त इलाके की जद में आने वाले सैकड़ों एकड़ खेत धान की फसलें बर्बाद हो गई। इस बीच किसान भी खेतों में जाकर फसल बचाने की कवायद में लगे हुए थे, मगर अंदाजा लगाया जा रहा है कि बांध के पानी से सैकड़ों एकड़ फसल तबाह हो गई है। बहरहाल साल्हेवारा में राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है। घटना के बाद प्रशासन ने ग्रामीणों को तत्काल सुरक्षित स्थानों की ओर ले गए हैं।

--Advertisement--