img

(धार्मिक दौरा)

पाच राज्यों में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम में बाबा की भक्ति में लीन हैं। तीन दिवसीय दौरे पर केदारनाथ धाम पहुंचे राहुल गांधी ने रविवार को मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। राहुल गांधी बाबा केदार की सांयकालीन आरती में भी शामिल हुए। इसके बाद राहुल गांधी ने बाबा केदारनाथ धाम में मौजूद श्रद्धालुओं को चाय भी बांटी। राहुल गांधी के स्वागत के लिए पुजारियों समेत कांग्रेस के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। यहां राहुल गांधी ने पुजारियों समेत अन्य लोगों से भी मुलाकात की।कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर यात्रा की तस्वीरें भी साझा कीं। साथ ही बताया कि वायनाड सांसद राहुल गांधी ने केदारनाथ मंदिर में भक्तों को चाय परोसी। 

उत्तराखंड कांग्रेस ने X पर लिखा- राहुल उत्तराखंड की धार्मिक यात्रा पर हैं। इस दौरान कोई राजनीतिक आयोजन नहीं होगा। सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि इस निजी यात्रा का सम्मान करते हुए इस यात्रा को एकांत में पूरी होने दें। अगली बार आप राहुल गांधी से मिल सकते हैं। इससे पहले रविवार दोपहर राहुल गांधी नई दिल्ली से देहरादून हवाई अडडे पहुंचे और वहां से सीधे ही हेलीकॉप्टर से केदारनाथ के लिए रवाना हो गए। राहुल गांधी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में केदारनाथ मंदिर की अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए कहा, ‘आज, मैंने उत्तराखंड में केदारनाथ धाम का दौरा किया और दर्शन व पूजा की। हर-हर महादेव। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी कल भी धाम में रहेंगे और मंगलवार को वापस जाएंगे। 

वहीं राहुल गांधी के केदारनाथ दौरे को पूरी तरह से निजी रखा गया है। साल 2013 में केदारनाथ धाम में आई आपदा के बाद भी कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी यहां की यात्रा की थी। तब उन्होंने केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा की थी। बता दें कि 25 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा के कपाट नवंबर में 6 महीने के लिए बंद कर दिए जाएंगे। 14 नवंबर को गंगोत्री, 15 नवंबर को यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट बंद होंगे। 18 नवंबर को बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे। सिखों के प्रमुख तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 11 अक्टूबर को बंद कर दिए गए हैं।

--Advertisement--