img

बीते महीने ही भारत में मोर्चा तूफान आया था। इस तूफान को लेकर तमाम आशंका जाहिर की गई थी, लेकिन मोर्चा का ज्यादा असर देखने को नहीं मिला था। हालांकि मोर्चे को खतरा तो टल गया था लेकिन भारत में एक और तूफान दस्तक देने वाला है और इस तूफान का नाम है बिपोर्जॉय। बता दें कि इस तूफान का नाम बिपोर्जॉय बांग्लादेश ने दिया है। मौसम विभाग ने इस तूफान को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। 

मौसम विभाग ने बताया है कि इस दौरान केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गोवा के तटीय इलाकों में 8 से 10 जून तक समुद्र में बहुत ऊंची लहरें उठने की संभावना है। साथ ही मछुआरों को इस दौरान समुद्र में न जाने की सलाह भी दी गई है। चक्रवात जॉय इस साल अरब सागर में आने वाला पहला चक्रवाती तूफान है, जो तेजी से एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया।

मौसम वैज्ञानिकों ने केरल में हल्की मॉनसून की शुरुआत और इसके प्रभाव में दक्षिणी प्रायद्वीप से परे कमजोर होने की भविष्यवाणी की। भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि आईएमडी ने बुधवार को कहा कि केरल में मॉनसून की शुरुआत के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने हालांकि कहा है कि चक्रवात मॉनसून की तीव्रता को प्रभावित कर रहा है और केरल में शुरुआत हल्की होगी।

 

--Advertisement--