उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के एक स्कूल में अजीब घटना देखने को मिली। स्कूल की शिक्षिका की लापरवाही से एक सात साल की बच्ची क्लासरूम में ही बंद हो गई। घटना मंगलवार यानी कल की है।
स्कूल की शिक्षिका दोपहर 02:00 बजे स्कूल को बंद करके घर चली गई। शिक्षिका ने जब देखा कि क्लासरूम में कोई बच्चा है या नहीं। एक घंटे तक बच्ची क्लासरूम में रोती रही।
बच्ची की रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण स्कूल पहुंचे। फिर चाभी मंगवाकर बच्ची को क्लासरूम से निकाला गया।
_1342714868_100x75.png)
_116744370_100x75.png)
_1868148103_100x75.png)
_130538542_100x75.png)
_1043222358_100x75.png)