पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में 21 से 23 फरवरी तक ऊंचे इलाकों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी रह सकता है। निचले क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ ओले गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में बीते दो दिनों से बादल छाए हुए हैं। हालांकि दोपहर में धूप भी निकल रहे हैं, किंतु सवेरे व शाम कड़ाके की सर्दी हो रही है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, अगले दो दिन मौसम करवट लेगा। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है।
विशेषज्ञों के मुताबिक राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज 23 फरवरी तक बदला रहेगा। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर के साथ साथ बाकी शहरों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली कड़कड़ा सकती है। ओलावृष्टि एवं झोंकेदार हवाएं चलने की ज्यादा चांसेस हैं।
आपको बता दें कि 21 एवं 22 फरवरी को राज्य के 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की वर्षा या बर्फबारी होने की संभावना है। राजधानी दून, टिहरी, हर की पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार एवं यूएस नगर जनपदों में कहीं कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमक सकती है।
--Advertisement--