पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, 9 की मौत, तीन दर्जन घायलबाराबंकी जिले के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा का एक ऐसा मामला सामने आया जो जिसे जानकर आपके होश उड़ जायगे जी हां आपको बतादे की, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
भीषण सड़क में हादसा, 9 की मौत, तीन दर्जन घायल
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश up के बाराबंकी जिले में सोमवार सुबह भीषण सड़क gruesome road हादसा हो गया। बिहार के सीतामढ़ी Sitamarhi जनपद से दिल्ली Delhi जा रही वोल्वो बस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे Purvanchal Expressway पर पहले से खड़ी बस में जा घुसी। भोर में 4:00 बजे हुए हादसे में वोल्वो सवार 9 यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीन दर्जन से अधिक बस यात्री घायल हो गए। घायलों को सीएचसी त्रिवेदीगंज, सीएचसी हैदर गढ़ और सीएचसी गोसाईगंज भेजा गया। गंभीर रूप से घायल एक दर्जन यात्रियों को लखनऊ ट्रामा सेंटर Lucknow Trauma Center रेफर किया गया है।
बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी बस
वॉल्वो बस संख्या यूपी 17 एटी 1353 जनपद सीतामढ़ी (बिहार) मैं जनकपुरी रोड पर स्थित पुपरी कस्बे से दिल्ली के लिए रविवार को रवाना हुई थी। वोल्वो बस सोमवार की भोर में 4:00 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर लोनी कटरा थाना क्षेत्र के दयाराम पुरवा गांव के पास पहले से किनारे खड़ी बस मैं जा घुसी। दूसरी बस नंबर यूपी 81 डीटी 1580 भी बिहार से दिल्ली जा रही थी।दयाराम पुरवा के पास बस चालक ने गाड़ी रोक दी और उसके अधिकांश यात्री वही खुले यूपी डाक की कैंटीन में बैठकर चाय नाश्ता करने लगे। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में वोल्वो बस पर सवार दो महिला एक बच्ची समेत कुल 9 लोगों की मौत हो गई। 3 दर्जन से अधिक बस यात्री घायल हो गए। बस में बैठे अधिकांश यात्री भोर में सो रहे थे। तेज धमाके पर आंख खुली तो हर एक व्यक्ति लहूलुहान था।
Laldhang Mpax Cluster : उत्तराखंड के किसानों में गेंदा फूल की खेती को लेकर उत्साह
Akhil Bhartiya Vishwakarma Shilpkar Mahasabha की बैठक, पदाधिकारियों को पूर्व मंत्री राम आसरे के
--Advertisement--