नई दिल्ली॥ रोहित शर्मा (हिटमैन) क्रिकेट जगत एक मात्र ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिसने वनडे क्रिकेट के 3 दोहरे शतक लगाए हैं। रोहित शर्मा की टक्कर का कोई दूसरा क्रिकेटर नजर नहीं आता है।
वैसे इन दिनों हिटमैन भी कोविड-19 के चलते घर पर हैं। हिटमैन घर पर रहते हुए क्रिकेट फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुड़े हुए हैं। अब वह सोशल मीडिया पर लाइव चैट करते हुए नजर आए। हिटमैन ने इस दौरान इंडिया के उन बेस्ट 3 बल्लेबाज़ों के नाम लिए जिनके साथ वह खेल चुके हैं।
रोहित शर्मा ने जिन 5 बेस्ट भारतीय बल्लेबाजों के नाम लिए, उनमें सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग का नाम शामिल है। रोहित ने यह भी बताया कि जब मैं युवा था तो मैंने सचिन पाजी के अलावा किसी और को नहीं देखा। इसके बाद मैंने दूसरे क्रिकेटरों को अनुसरण करना शुरू कर दिया। इस कड़ी में राहुल द्रविड़ हैं जिन्होंने 2002 की इंग्लैंड सीरीज में कई शतक लगाए ।
पढि़ए-वीरेंद्र सहवाग ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड जिसे अभी तक नहीं तोड़ पाया कोई भी क्रिकेटर, जानिए
इसके उन्होंने सहवाग का नाम लिया। साथ ही तेंदुलकर और द्रविड़ का नाम लिया है। सबसे चौंकाने वाली बात रही है कि रोहित शर्मा ने जिन 3 बल्लेबाज़ों को चुन उनमें कोहली और एमएस धोनी का नाम नदारद रखा।
--Advertisement--