Up kiran,Digital Desk : झीलों की नगरी उदयपुर एक बार फिर अपनी खूबसूरती और शाही अंदाज के लिए दुनिया भर में छाई हुई है। इस बार मौका था एक बेहद हाई-प्रोफाइल शादी का। अमेरिकी अरबपति रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा और वामसी गडिराजू एक-दूसरे के हो गए। शादी का जश्न ऐसा था कि क्या हॉलीवुड और क्या बॉलीवुड, सब एक छत के नीचे जमा हो गए।
जग मंदिर पैलेस में दक्षिण भारतीय रीति-रिवाजों से यह शादी संपन्न हुई। 21 से 23 नवंबर तक चले इस जश्न में मेहमानों को होटल लीला और लेक पैलेस से खास नावों के जरिए पिछोला झील के बीच ले जाया गया। 22 को बारात निकली और रविवार रात सिटी पैलेस में ऐसा रिसेप्शन हुआ जिसे उदयपुर शायद ही कभी भूल पाएगा।
जेनिफर लोपेज: तारीफ भी मिली और ताने भी
इस शादी का सबसे बड़ा सरप्राइज पैकेज थीं हॉलीवुड की पॉप क्वीन जेनिफर लोपेज (J-Lo)। उन्होंने जनाना महल में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगा दी। खास बात यह थी कि जेनिफर ने एक मॉडर्न-इंडियन स्टाइल में साड़ी जैसा ड्रेस पहना था, जिसे देख भारतीय फैंस खुश हो गए।
लेकिन, जैसे ही उन्होंने परफॉर्मेंस के दौरान अपने कुछ सिग्नेचर बोल्ड आउटफिट पहने, सोशल मीडिया पर लोग बातें बनाने लगे। कुछ ट्रोलर्स ने कह दिया कि "भारत में उन्हें थोड़ा 'सभ्य' कपड़े पहनने चाहिए थे।" खैर, ट्रोलिंग अपनी जगह, लेकिन J-Lo का जलवा पूरी शादी में छाया रहा।
ट्रंप के बेटे और 'RRR' स्टार राम चरण
इस शादी में सिर्फ फ़िल्मी सितारे ही नहीं, बल्कि सियासी जगत के बड़े नाम भी शामिल हुए। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, अपनी गर्लफ्रेंड बेटिना एंडरसन के साथ खास तौर पर उदयपुर पहुंचे। वे यहां से अब अहमदाबाद के लिए निकल चुके हैं।
वहीं, हमारे 'साउथ के सुपरस्टार' और ग्लोबल आइकन राम चरण भी वहां मौजूद थे। उनकी सादगी और स्टाइल ने मेहमानों का दिल जीत लिया। इसके अलावा 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित ने भी अपनी परफॉर्मेंस से समां बांध दिया।
रणवीर सिंह ने किया एक प्यारा खुलासा
बॉलीवुड के 'एनर्जी किंग' रणवीर सिंह ने स्टेज पर माइक संभाला, तो एक ऐसा राज खोला जिसने सबका दिल जीत लिया। रणवीर ने बताया कि "उदयपुर मेरे और दीपिका के लिए सिर्फ एक शहर नहीं, बल्कि एक लकी चार्म है।"
रणवीर ने भावुक होते हुए कहा कि फिल्म 'राम-लीला' की शूटिंग के दौरान वे दोनों लंबे समय तक उदयपुर में रहे थे और यहीं से उनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "13 साल का साथ, 7 साल की शादी और अब एक नन्ही परी... इन सबकी जड़ें उदयपुर में ही हैं।" उनकी यह बात सुनकर वहां मौजूद हर मेहमान ने तालियां बजाईं।
सच में, लेकसाइड के नजारे और ऐसी शाही मेहमाननवाजी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि डेस्टिनेशन वेडिंग के मामले में उदयपुर का कोई मुकाबला नहीं है।
_669076634_100x75.png)
_722674155_100x75.png)
_340447207_100x75.png)
_671828961_100x75.jpg)
_2081618493_100x75.jpg)