img

लखनऊ में रेलवे स्टेशन की ट्रैक पर वीडियो रील (social media) बनाने के मामले में  आजम खान (डुप्लीकेट सलमान ) के युवक पर FIR की गई है। सरकारी संपत्ति पर गैर तरीके से प्रवेश, पटरी पर वीडियो बनाए जाने को लेकर RPF ने मुकदमा कराया है। वीडियो बनाने वाला स्थान डालीगंज स्थित रेलवे ट्रैक है। जहां पर सलमान खान के गाने पर नकली सलमान खान उर्फ आजम खान वीडियो बनाया था। इंस्पेक्टर RPF लखनऊ सुरेश कुमार ने बताया, “नकली सलमान खान पर रेल अधिनियम के तहत केस हुआ है। आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

घंटाघर पर भीड़ इकट्ठा करके बनाना था रील (social media)

9 मई को लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र के घंटाघर के बाहर भीड़ इकट्ठा कर कर पाते पहन कर वीडियो बनाया गया था। डुप्लीकेट सलमान खान को इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार किया था। हालांकि शांति भंग की धारा में 151 में जेल भेज दिया था। (social media)

सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर वीडियो बनाने का है शौकीन

डुप्लीकेट सलमान खान अलग-अलग तरीके का वीडियो बनाने का शौकीन है। डुप्लीकेट सलमान खान असली सलमान खान का फैन है। सलमान खान की नकल करते हुए बॉडी बिल्डिंग, टोपी लगाना और एक्टिंग करते हुए अक्सर देखा जाता है। आजम अंसारी की सोशल मीडिया (social media) पर लंबी फैन फॉलोइंग है। यूट्यूब पर उनके एक लाख 67 हजार फॉलोवर्स हैं। हर वीडियो पर लाखों व्यूज आते हैं। आजम हर दिन कई कई वीडियो बनाकर पोस्ट करते हैं। इन वीडियोज पर लाखों व्यूज आते हैं और भारी तादात में लाइक्स भी मिलते हैं। आजम अंसारी पहले पार्क के अंदर या फिर रूमी गेट पर वीडियो बनाते थे। मगर, पिछले कुछ दिनों से वह सड़क चलते वीडियो बनाने लगे थे। इसकी वजह से रोड पर भारी भीड़ इकट्ठा हो जाती और जाम लग जाता था।

यह भी पढ़े –

आलिया की डार्लिंग्स हो रही बॉयकाट :सोशल मीडिया पर शुरू #BoycottAliaBhatt

Bollywood News: सोशल मीडिया पर फिर छाये आर्यन खान, कर रहे थे ये काम

लड़कियां क्लासरूम में करने लगी ये हरकत? देखें सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Cristiano Ronaldo ने इस मामले के वजह से सोशल मीडिया पर मांगी माफी, जानें पूरा मामला

--Advertisement--