देवभूमि यानि उत्तराखंड में दो महिलाओं को आपस में हुआ प्यार, पेचीदा मामले का घुमा पुलिस का दिमाग। बागेश्वर में कल युवती पर महिला के प्यार का ऐसा खुमार छाया कि उसने परिजनों के साथ जाने से मना कर दिया। परिजन बेटी को मनाकर हार गए तो कोतवाली में शरण ली। पुलिस ने भी युवती के बालिग होने की बात कहते हुए मामले में किसी तरह की सहायता करने में असमर्थता जता दी।
इस दौरान कोतवाली के आसपास भीड़ जमा हो गई और देखते ही देखते युवती महिला का प्यार का ये पूरा मामला नगर में चर्चा का विषय बन गया। संडे शाम को पिथौरागढ़ निवासी युवती के घरवाले कोतवाली पहुंचे। उन्होने अपनी बालिग बेटी के बागेश्वर निवासी महिला के साथ संबंध होने की बात कही।
घर के लोगों का कहना था कि महिला शादीशुदा और बच्चों वाली है, मगर उनकी बेटी उस महिला से शादी करने की बात कर रही है। जबकि युवती का कहना था कि वो उसी महिला से शादी करेगी। महिला को भी इस रिश्ते से कोई दिक्कत नहीं थी। इस तरह के पेचीदे मामले को देख कर पुलिस वालों का भी दिमाग घूम गया। महिला और युवती के प्यार की बात जैसे ही नगर में फैलने लगी तो कोतवाली के आगे लोग इकट्ठा होने लग और तरह तरह की बातें होने लगी।
कोतवाल कैलाश सिंह नेगी ने बताया कि युवती नाबालिग है तो उसकी काउंसलिंग की जाती, मगर वह बालिग है। इधर सीओ अंकित कंडारी का कहना है कि मामले में किसी भी पक्ष ने अभी तक लिखित तहरीर फिलहाल नहीं दी है।
--Advertisement--