मथुरा ट्रेन स्टेशन पर रेल दुर्घटना हो गई। यहां उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब शकूरबस्ती-नई दिल्ली-मथुरा शटल ईएमयू ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पटरी से उतर गई.
अच्छी बात ये रही कि जैसे ही रेलगाड़ी का इंजन प्लेटफॉर्म पर पहुंचा, प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्री भाग गए और कोई हताहत नहीं हुआ. इस बीच ट्रेन में सवार यात्री उतर चुके थे।
बीती मंगलवार रात लमसम 10.55 बजे लोको पायलट इंजन को पार्क कर रहा था, तभी किसी कारण से इंजन की स्पीड बढ़ गई और ट्रेन स्टॉपर तोड़ते हुए प्लेटफार्म पर चढ़ गई। इंजन को प्लेटफॉर्म पर चढ़ता देख प्लेटफॉर्म पर बैठे और खड़े लोग भाग गए, लेकिन बताया जाता है कि उनका कुछ सामान ट्रेन के इंजन के नीचे मिला है.
दुर्घटना की अहम कड़ी ये रही कि ओएचई लाइन का खंभा ट्रेन के इंजन के प्लेटफार्म से प्रवेश द्वार से कुछ दूरी पर लगी थी, इसलिए ट्रेन का इंजन उससे टकराकर रुक गया। यदि ओएचई लाइन पर पोल न होता तो ट्रेन किस हद तक प्लेटफार्म के ऊपर से गुजर जाती और कितने लोग प्रभावित होते, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।
--Advertisement--