img

मोतिहारी। बापूधाम रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान की सतर्कता से एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। बताया जाता है कि रक्सौल-मुजफ्फरपुर ईएमयू ट्रेन (05262) स्टेशन पर अपने निर्धारित समय पर आकर रुकी लेकिन एक महिला को ट्रेन से उतरने थोड़ा समय लग गया। चूंकि महिला को बापूधाम स्टेशन पर ही उतरना था। ऐसे में वह ट्रेन के चलने बाद भी उतरने लगी तभी उसका पैर फिसल गया और वो चलती ट्रेन से गिरने लगी।

Indian Railway

इधर प्लेटफार्म पर गश्त कर रहे आरपीएफ के जवान आनंद कुमार की नजर जैसे ही उस गिरती हुई महिला पर पड़ी वो दौड़ कर महिला के पास पहुंचा और उसे खींचकर ट्रेन से अलग कर दिया जिससे महिला की जान बच गई। इसके बाद महिला अपने घर को चली गई। अधिकारियों को जवान की बहादुरी का पता उस वक्त लगा जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखी।

फुटेज देखने के बाद उन्होंने जवान आनंद कुमार से से संपर्क किया और मामले की पूरी जानकारी ली। इसके बाद बापूधाम पोस्ट कमांडर पंकज कुमार गुप्ता ने जवान को पुरस्कृत करने के लिए मुख्यालय को अनुशंसा पत्र भेजा है और इसके कार्य की तारीफ़ की।

जवान आनंद कुमार ने बताया कि चलती ट्रेन से उतरने की वजह से महिला का संतुलन बिगड़ते देखा तो वह दौड़कर उसके पास पहुंचे और उसे तेजी से प्लेटफार्म की तरफ खींच लिया।

--Advertisement--