img

पिछले काफी दिनों से जिस तरह से धरती डोल रही है, थर थर कांप रही है, उससे सभी के दिलों में दहशत पनप रहा है। कई स्थानों से तबाही की खबरें और तस्वीरें आ रही हैं जिनसे ज्यादातर लोग खौफजदा हैं। उत्तराखंड, दिल्ली एनसीआर, हिमाचल प्रदेश सहित कई हिस्सों में भूकंप के कई बार आने से लोग चिंता में पड़ गए हैं।

सभी के मन में प्रश्न है कि आखिर इतनी जल्दी पृथ्वी क्यों डोल रही है। पड़ोसी देश नेपाल में भी जलजले से होने वाली तबाही की तस्वीरों से लोगों के दिल पसीज गए तो वहीं अफगानिस्तान में भी भूकंप ने कई बिल्डिंगों को जमींदोज कर दिया है। अब लोगों के जेहन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर बार बार आने वाले झटके कहीं किसी बड़ी तबाही की ओर इशारा तो नहीं कर रहे।

दिल्ली में कभी भी आ सकता है भूकंप

हाल ही में इसके लिए विशेषज्ञ भी चेतावनी जारी कर चुके हैं। उनके मुताबिक दिल्ली एनसीआर में कभी भी बड़ा भूकंप आ सकता है। हालांकि भूकंप कब आएगा इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

जवाहर लाल नेहरू सेंटर ऑफ एडवांस साइंटिफिक रिसर्च में प्रोफेसर सीपी राजेंद्रन के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में कभी भी बड़ा भूकंप आ सकता है, लेकिन यह कब आएगा और कितना ताकतवर होगा, ये कह पाना मुश्किल है।

प्रोफेसर ने 2018 में एक स्टडी की थी। इसके मुताबिक सन् 1315 और 1440 के बीच भारत के भागलपुर से लेकर नेपाल के मुहाना तक 600 किलोमीटर लंबा सिस्मिक गैप बन गया था। छह 700 सालों से यह गैप शांत है, लेकिन इस पर लगातार भूकंपीय दबाव बन रहा है। हो सकता है कि ये दबाव भूकंप के तौर पर सामने आए। अगर यहां से भूकंप आता है तो 8.5 तीव्रता तक हो सकता है। 

--Advertisement--