नई दिल्ली। लोकसभा के 65 और राज्यसभा के 29 सदस्यों ने अभी भी अपनी संपत्ति और देनदारियों की घोषणा नहीं की है। सूचना के अधिकार के तहत रचना कालरा द्वारा मांगी गई जानकारी में इसका पता चला है।
लोकसभा सचिवालय ने अपने जवाब में बताया है कि 16वीं लोस के 61 सांसदों ने ‘लोकसभा सदस्य संपत्ति और देनदारी की घोषणा नियम 2004’ के तहत यह ब्योरा नहीं दिया है। वहीं हाल ही में जो चार सदस्य चुनकर आए हैं, उन्हें शपथ लेने के तीन महीने के अंदर यह ब्योरा देना होता है, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
लोकसभा के जिन सदस्यों ने संपत्ति और देनदारी का ब्योरा नहीं दिया है उनमें सबसे अधिक नौ सदस्य कांग्रेस के हैं। जबकि तेदेपा के सात, तृणमूल, बीजद, भाजपा, सपा, टीआरएस और लोजपा के चार-चार, आम आदमी पार्टी के तीन, शिवसेना, राजद, अकाली दल, जदयू और झामुमो के दो-दो और अन्य 10 सदस्य शामिल हैं।
राज्यसभा सदस्यों की बात करें तो यहां भाजपा और कांग्रेस के छह-छह सदस्यों ने संपत्ति की घोषणा नहीं की है। जबकि राजद, तृणमूल और टीआरएस के तीन-तीन और बीजद व जदयू के दो-दो सदस्य शामिल हैं।
--Advertisement--