img

यूक्रेन। यूक्रेन से सटे दक्षिणी के रूसी शहर येस्क में एक आवासीय इमारत के ऊपर रूसी सुपरसोनिक युद्धक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में तीन बच्चों समेत कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 19 लोगों के घायल होने की भी खबर है। आपको बता दें कि क्रीमिया पल पर हुए विस्फोट के बाद से रूस ने यूक्रेन पर हमले और तेज कर दिए हैं। गत दिवस सोमवार को कामिकेज़ ड्रोन से किए गए हमलों में यूक्रेन की राजधानी कीव में 8 लोगों की मौत हो गई। (Russia Ukraine War)

माना जा रहा है कि मॉस्को यूक्रेन में अपने आठ महीने के युद्ध में होने वाले नुकसान का मुकाबला करने का प्रयास कर रहा है। उधर यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस श्यामगल के अनुसार रूस ने कीव में पांच हमले किए। उसने सूमी और केंद्रीय निप्रॉपेट्रोस इलाकों में ऊर्जा सुविधाओं पर अटैक कर सैकड़ों कस्बों और गांवों में बिजली व्यवस्था ध्वस्त कर दी।(Russia Ukraine War)

यूक्रेन ने कहा कि कीव में चार लोगों की मौत हो गई है और अन्य चार लोग जिनकी मौत हुई है वे सूमी के पूर्वोत्तर क्षेत्र के रहने वाले थे। विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने तेहरान पर रूस को ड्रोन देने का आरोप लगाया। साथ ही मांग की कि यूरोपीय संघ ईरान पर भी प्रतिबंध लगाए। यूक्रेन सेना का दावा है कि उसने सोमवार को ईरान में बने आठ ड्रोन और दो रूसी क्रूज मिसाइलों को धराशायी कर दिया है।(Russia Ukraine War)

ईरान का इनकार

हालांकि, ईरान इस बात से पूरी तरह से इनकार कर रहा है कि उसने युद्ध में किसी भी पक्ष को मदद दी के मकसद से हथियार सप्लाई किया है। उधर, संयुक्त राज्य अमेरिका ने चेतावनी दी है कि वह कीव में हुए हमलों के बाद तेहरान के ड्रोन कार्यक्रम के साथ काम करने वाली कंपनियों और राष्ट्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा।(Russia Ukraine War)

Aaj Ka Rashifal, Horoscope Today 19 October 2022 : कल कैसे बीतेगा आपका दिन, जानिये क्या कहते हैं सितारे

Rangeela IAS Jitendra Narayan निलंबित, महिला के साथ की थी ये हरकत

--Advertisement--