img

सोचिए स्वास्थ्य मंत्री का कार्यक्रम हो और उन्हीं के सामने एक्सपायरी सॉफ्ट ड्रिंक परोस दी जाए। कुछ ऐसा ही हुआ छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में जहां डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के कार्यक्रम में बड़ी लापरवाही देखने को मिली, जो वहां मौजूद लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकती थी। 

दरअसल डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां कार्यक्रम के दौरान लोगों को एक्सपायरी डेट की सॉफ्ट रिंग बांट दी गई। जब इस लापरवाही को लेकर डिप्टी सीएम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर ये बड़ी चूक है और ऐसा नहीं होना चाहिए। लापरवाही को लेकर उन्होंने आयोजकों पर कार्रवाई की बात कही।

बता दे कि अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेडक्रॉस सोसाइटी ने कार्यक्रम रखा था। जिसमें टीएस सिंहदेव मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे थे। कार्यक्रम में बड़े बुजुर्गों के अलावा बच्चे भी शामिल थे। जिन्हें नास्ते के साथ सॉफ्ट ड्रिंक बांटी गई थी। कुछ लोगों ने नाश्ते के साथ सॉफ्ट ड्रिंक पी ली, लेकिन कुछ लोगों की नजर एक्सपायरी डेट पर पड़ी। जिसके बाद लोग तरह तरह की चर्चा करने लगे। हालांकि अच्छी बात ये रही कि कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग स्वस्थ हैं। 

--Advertisement--