नई दिल्ली॥ महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने नये साल की शुभकामनाएं देने के साथ ही अपने संदेश में कहा कि यह नया दशक बच्चों के नाम होना चाहिये। इस दौरान बच्चों को अपने सपनों के पूरा करने की आजादी दी जानी चाहिये। सचिन ने कहा, ‘साल 2020 और इससे शुरू होने वाला दशक बच्चों का होना चाहिए।’
इस महान बल्लेबाज ने कहा, ‘ बच्चों साथ समय बिताएं, प्यार दें और उन्हें गलती करने दें तभी वह सीखेंगे। हमें उन्हें बड़े सपनों के लिए तैयार करना चाहिए। साथ ही कहा कि उनकी सेहत, पोषण और शिक्षा में सही तरह से निवेश कर हम उन्हें उनके सपने सच करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।’
वहीं खेल के महत्व पर जोर देते हुए सचिन ने कहा, ‘खेल न सिर्फ हमारे बच्चों को सक्रिय और स्वस्थ रखते हैं बल्कि वह इससे एक टीम के तौर पर काम करना भी सीखते हैं। हर बच्चे को जीवन के हर कदम पर समान अवसर मिलने चाहिए और उनके साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए।’ सचिन समय-समय पर बच्चों को लेकर सलाह देते रहे हैं। इससे पहले उन्होंने बच्चों से मोबाइल और वीडियो गेम्स को छोड़कर मैदान में आकर खेलने को कहा था। जिससे उनकी सेहत बेहतर रहे।
पढ़िएःआ गई 1 साल में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची, इस स्थान पर है रोहित शर्मा
--Advertisement--