बुरे वक्त में अडानी ग्रुप को जिसने सहारा दिया, अब वही कंपनी वोडाफोन-आइडिया को मदद के लिए आई आगे

img

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप पर बड़ा संकट आ गया था। इस रिपोर्ट के बाद अडानी संस्था को आर्थिक तौर पर भी झटका लगा था। लेकिन उस दौरान एक शख्स ने उनकी मदद की थी। GQG पार्टनर्स ने संकट के दौरान निवेश करके अडानी ग्रुप की मदद की।

अब वही कंपनी ने टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया की ओर भी मदद का हाथ बढ़ाया है। GQG पार्टनर्स ने Vodafone Idea में निवेश किया है। मेगा एफपीओ खुलने से पहले ही वोडाफोन आइडिया ने अपने एंकर बुक आवंटन को रोकने की घोषणा की है। कंपनी ने प्रमुख वैश्विक और घरेलू निवेशकों से लगभग 5,400 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

बता दें कि जीक्यूजी पार्टनर्स के अलावा, एंकर बुक की सदस्यता लेने वाले निवेशकों में यूबीएस, मॉर्गन स्टेनली इंडिया इन्वेस्टमेंट फंड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस, गोल्डमैन सैक्स और फिडेलिटी शामिल हैं।

पूंजी जुटाने वाली कमेटी ने एंकर निवेशकों को कंपनी के 490.9 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित करने की अनुमति दे दी है। 16 अप्रैल 2024 को कंपनी के निदेशक मंडल की मीटिंग हुई। इसमें बुक रनिंग लीड मैनेजरों के परामर्श से एंकर निवेशकों को 4,90,90,90,908 इक्विटी शेयरों के आवंटन का निर्णय लिया गया। कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि एंकर निवेशकों के लिए आवंटन मूल्य 11 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है।

Related News