
New Delhi। Samsung भारतीय बाजार में 28 जनवरी को दो इंडस्ट्री-फर्स्ट गैलेक्सी ‘M’ स्मार्टफोन्स लांच करेगी, जो अमेजन डॉट इन पर पांच मार्च से उपलब्ध होंगे। उद्योग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि M10 की कीमत 7,990 रुपए और M 20 की कीमत 10,990 रुपए होगी। Samsung ने नई सीरीज को सबसे पहले भारतीय बाजार में लांच किया है। ‘M’ सीरीज Samsung के ऑनलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध होंगे।
‘M’ सीरीज के स्मार्टफोन्स में पहली बार इनफिनिटी वी डिस्प्ले और विशाल बैटरी क्षमता उपलब्ध कराई गई है, जिसे युवाओं को ध्यान में रखकर Samsung के नोएडा स्थित फैक्टरी में विनिर्मित किया गया है। यह फैक्ट्री दुनिया की सबसे विशाल मोबाइल फोन फैक्ट्री है।
नई रेंज में शक्तिशाली डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर होंगे। गैलेक्सी M 20 में विशाल 5,000 MAH की बैटरी होगी, जबकि M 10 में 3,500 MAH की बैटरी होगी।