फतेहपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देश भर में लागू लॉकडाउन में सभी व्यवसायिक व आर्थिक प्रतिष्ठान बन्द होने से छात्रों के अभिभावकों के समक्ष आर्थिक संकट की घड़ी में अभिभावकों के साथ जिले के लेवेंडर पब्लिक स्कूल का प्रबन्धतंत्र आगे आकर छात्रों की तीन माह की फीस माफ करने की घोषणा कर दी जिससे अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गयी।
लेवेंडर पब्लिक स्कूल खलील नगर का इस सराहनीय कदम की अभिभावकों ने स्वागत करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। प्रबन्धक ने बताया कि विद्यालय में 75 छात्र छात्राओं की अप्रैल, मई, जून (3 माह) की पूर्ण फीस माफ कर दी गई है। 5 निर्धन छात्र छात्राएं पूर्व से निरन्तर समस्त सुविधाओंं सहित निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे है। स्कूल में कार्यरत शिक्षक व कर्मचारियों के 15 लोगोंं के स्टाफ का लगभग 1 लाख रुपए का भुगतान किया गया है जिससे स्टाप को आर्थिक तंगी से न गुजरना पड़े।
कहीं डिप्रेशन का तो शिकार नहीं है आपका बच्चा? ऐसे करे लक्षणों की पहचान
उन्होंने कहा कि एनसीईआरटी किताबो द्वारा संचालित विद्यालय में एक छात्र छात्रा की वर्ष की किताबें कापी मात्र सात सौ रुपये तक सीमित रहती है। शिक्षा में कमजोर छात्र छात्राओं को निःशुल्क एक्स्ट्रा क्लास के माध्यम से फ्री कोचिंग शिक्षा भी प्रदान की जाती है। इस वर्ष विद्यालय का 30 निर्धन छात्र छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा प्रदान किये जाने का उद्देश्य है। समर्पण की भावना रखने वाले लेवेंडर पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक अबरार हुसैन, प्रधानाचार्य कामिनी गुप्ता, टीचर रोली बहन, सुरभि बहन, हिना बहन, राधा देवी को पूर्व में घोषणानुसार अभिभावक अधिकार मंच के संयोजक व व्यापार मण्डल संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने पुष्पहार पहनाकर स्वागत करते सम्मानित किया।
इस विभाग के अफसरों पर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में सीएम योगी
विद्यालय परिवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि देश के भविष्य को संवारने वाले शिक्षक की भूमिका ईश्वर तुल्य है। हम सभी को गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए। सम्मान समारोह के अवसर पर अभिभावक अभिषेक रायजादा मनोज कुमार मिश्रा, प्रियंका रायजादा सहित टीचर अभिभावक उपस्थित रहे।
--Advertisement--