चीन के वुहान में रिसर्च कर चुके अमेरिकी साइंटिस्ट एड्र्यू हफ ने दावा किया है कि विश्व को मौत के मुंह में धकेल देने वाला कोविड-19 मानव निर्मित था। इसके बाद विश्व में कोविड-19 को लेकर नई चर्चाएं शुरू हो गयी हैं।
विश्वभर में कोविड-19 आपदा के जनक कोविड-19 के चीन से फैलने की बात निरंतर कही जाती रही है। चीन इससे मना करता रहा है और इस मसले पर विश्व स्वास्थ्य संगठन तक को निशाने पर लिया जा चुका है। चीन के वुहान स्थित एक चिकित्सकीय लैब से कोविड-19 दुनिया भर में फैला था। अब उसी चिकित्सकीय लैब वुहान में कार्य कर चुके एक अमेरिकी साइंटिस्ट ने चौंकाने वाला दावा कर दिया है। वहां काम कर चुके महामारी विशेषज्ञ एंड्र्यू हफ ने अपनी नई किताब ‘द ट्रुथ अबाउट वुहान’ में कोविड-19 के मानव निर्मित होने का दावा किया है।
साइंटिस्ट ने बताया कि दो साल पहले वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से ही कोविड-19 लीक हुआ था। यह लैब चीन सरकार द्वारा संचालित और वित्त पोषित है। इस खुलासे के बाद पूरी दुनिया में कोरोना के प्रसार के लिए चीन की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। कोविड-19 के मानव निर्मित होने का दावा करने वाले साइंटिस्ट एड्र्यू हफ इको हेल्थ एलायंस के उपाध्यक्ष भी रहे हैं। उन्होंने इस घटनाक्रम को अमेरिका पर 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकी हमले के बाद अमेरिकी खुफिया टीम की सबसे बड़ी नाकामी करार दिया है।
Corrupt ADIO Rahul Singh Bhati के दबाव में DM बागपत, मुख्यमंत्री के आदेश पर साधी चुप्पी
Corrupt ADIO Rahul Singh Bhati के दबाव में DM बागपत, मुख्यमंत्री के आदेश पर साधी चुप्पी
Natwarlal Ias Officer मणि प्रसाद मिश्रा ने सचिव बनने के लिये जन्मतिथि में की हेरा-फेरी!
खबर का असर: नियुक्तियों में फर्जीवाड़े का महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने लिया संज्ञान, जांच रिपोर्ट तलब
पिता के नक्शे कदम पर चल बेटा भी बन बैठा शिक्षा माफिया तो चली नियुक्तियों में फर्जीवाड़े की रेल
शासन के फर्जी आदेश पर UPSIDC में नौकरी हासिल करने वाले इस भ्रष्ट मैनेजर पर कब होगी कार्रवाई!
--Advertisement--