कोरोना को रोकने के लिए वैज्ञानिकों ने सुझाया इतने दिनों का सख्त लॉकडाउन, 30 दिन छूट’ का फॉर्मूला

img

कोरोना को रोकने के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक इसको रोकने का हरसंभव प्रयास करने में जुटे हुए है. आपको बता दें कि ऐसे में वैज्ञानिकों ने सुझाव दिया है कि जब तक कोरोना वायरस का इलाज नहीं खोज लिया जाता, तब तक देशों को ‘50 दिन बंद, 30 दिन छूट’ का नियम अपनाना चाहिए।

Corona Virus

गौरतलब है कि कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में भारतीय मूल के शोधार्थी राजीव चौधरी और उनकी टीम ने अध्ययन में यह फॉर्मूला सुझाया है।अध्ययन के मुताबिक, 50 दिन तक सख्त लॉकडाउन अपनाया जाए, जिसमें किसी तरह की छूट नहीं हो। इसके बाद 30 दिन के लिए सोशल डिस्टेंसिंग व दूसरे नियमों के साथ लॉकडाउन खोल दिया जाए। इस तरह कम से कम डेढ़ साल तक यह चक्र अपनाया जाए।

वहीं इससे लोगों के कोरोना वायरस की चपेट में आने की आशंका भी कम होगी और अर्थव्यवस्था भी धीमी ही सही चलती रहेगी। यूरोपियन जर्नल ऑफ इपीडीमिलॉजी में प्रकाशित अध्ययन में दावा किया गया है कि दुनिया की सरकारों द्वारा यह फॉर्मूला अपनाने से वायरस को अधिकतम 0.8 के औसत तक रोका जा सकता है।

पीएम इमरान खान की पार्टी की नेत्री की कोरोना वायरस से मौत, किया था हॉस्पिटल का दौरा

Related News