img

उत्तराखंड की गलियों में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर बात जारी है। आज इस चर्चा के दौरान बीजेपी एमएलए मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि ये दुर्भाग्य है कि कांग्रेस सरकार इतने सालों तक ये कानून नहीं ला पाई। अब जब धामी सरकार ये कानून ला रही है तो इसकी तारीफ की जानी चाहिए।

बीजेपी विधायक मुन्ना सिंह ने कहा कि वक्त की मांग है। इसे मुस्लिम बेटियां और महिलाएं पसंद कर रही हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि जो उत्तराखंड का कानून नहीं मानेगा, उसे प्रदेश में रहने का कोई हक नहीं है।

इसी के चलते बीएसपी विधायक मो. शहजाद ने कहा कि ये कानून आना चाहिए, मगर पूर्णरूप में आना चाहिए। मर्दों के मुकाबले महिलाएं धर्म के लिए अधिक जागरूक होती है। हम सबने स्कूल में श्रीकृष्ण और श्रीराम को पढ़ा है। संविधान अपने धर्म के मुताबिक जीने की अनुमति देता है। उन्होंने आशंका है कि इस बिल के आने के बाद भू्रण हत्या ज्यादा होगी। उन्होंने सरकार से इस स्मार्ट मदरसे खुलवाने की मांग की और कहा कि समान नागरिक कानून में संशोधन के लिए इसे सेलेक्शन कमेटी को सौंपा जाए।

--Advertisement--