img

शक्ति जिले के डबरा थाना क्षेत्र के ग्राम कोमो की रहने वाली पीड़िता ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि करीब ढाई वर्ष पूर्व उसकी पहचान अकूल जमूरा निवासी पदमन पटेल से हुई थी। उस समय पदमन पटेल स्कूल वेन चलाता था। जान पहचान हुई तो एक दूसरे से बातचीत करते थे।

पदमन में पीड़िता को शादी करने की बात कहकर 12 मार्च 2021 की रात्रि लगभग 10:00 बजे घर के बाड़ी में शारीरिक संबंध बनाया। तब से लेकर आज तक कई बार ऐसा करता आ रहा है। पीड़िता की सगाई दूसरे युवक के साथ होने वाली थी मगर पदमन ने खुद शादी करने की बात कहकर पीड़िता को अपने साथ रायगढ़ ले गया और रायगढ़ के सराई भदर में किराए के मकान में रखा था और निरंतर शारीरिक संबंध बना रहा था।

लड़की की शादी कराने बोलने पर वह हमेशा टाल मटोल करता रहा। जिसके बाद पीड़िता ने थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज करा दी। पीड़िता की रिपोर्ट पर धारा 376, दो एन भारतीय दंड विधान पंजीबद्ध कर उसके घर में ही घेराबंदी कर पकड़ा गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक नरेन्द्र यादव, प्रधान आरक्षक मिथुन कुमार सुल्तान, आरक्षक श्रीवंत देवांगन, सूरज सिदार, लक्ष्मीनाथ पटेल का योगदान रहा। 

--Advertisement--