दूसरा वनडे- रोहित-धवन ने मचाया धमाल, 48 रनों की तूफानी में धोनी ने भी तोड़ा ये महारिकॉर्ड

img

पंजाब ।। टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है जहाँ दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। आज दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। जिसमें भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर रोहित और धवन ने पहले विकेट के लिए 154 रन जोड़े| इस धमाकेदार शुरुआत की बदौलत भारतीय टीम ने 50 ओवर में 324 रन बनाए। इनके अलावा कोहली ने 43, रायडू ने 47 और धोनी ने 48 रनों का योगदान दिया।

पढ़िए- खत्म हुआ हर महीने 35 रुपए का Recharge का झंझट, लेकिन करना पड़ेगा ये काम

इस मैच में भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 96 गेंदों में 90.63 की स्ट्राइक रेट से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 87 रन बनाए। जिसमें 9 चौके और 3 छक्के भी शामिल है।

शिखर धवन ने इस मैच में 67 गेंदों का सामना किया, जिसमें 98.51 की स्ट्राइक रेट से धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 66 रनों बनाए। जिसमें उन्होंने 9 चौके भी जड़े।

भारतीय टीम के खतरनाक बल्लेबाज एम एस धोनी ने अंतिम ओवरों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की बदौलत 48 रन बनाये। इस दौरना उनका स्ट्राइक रेट 145.45 का रहा।

इन 47 रनों की बदौलत महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे क्रिकेट 337 मैचों में 10414 रन बना लिए। इसी के साथ ही धोनी ने ब्रायन लारा के 10405 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया और 11वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये।

फोटो- फाइल

Related News