कैदी के पेट में मोबाइल देख उड़े डॉक्टर के होश, पूछने पर बताई यह बड़ी वजह

img

यूरोप की एक जेल में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बंद एक कैदी के सीने और पेट में दर्द होने की शिकायत पर जब उसका एक्सरे कराया गया तो डॉक्टरों और जेल अधिकारियों के होश उड़ गए। एक्सरे में उसके पेट में मोबाइल दिखा।

X-RAY

यह घटना यूरोप के एक देश कोसोवो की है। एक रिपोर्ट के अनुसार, यहां की जेल में बंद एक कैदी कई दिनों से लगातार पेट दर्द की शिकायत कर रहा था। उसकी उम्र 33 साल की है। कई दिनों की शिकायत के बाद अधिकारियों ने उसे एक सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टर्स ने काफी देर तक उससे बातचीत की और फिर एक्स-रे कराने का निर्णय लिया। एक्स-रे के बाद जब रिपोर्ट आई तो पता चला कि कैदी के पेट में मोबाइल पड़ा हुआ है। यह जानकर ना सिर्फ डॉक्टर्स के बल्कि जेल के अधिकारियों के भी हाथ-पांव फूल गए।

डॉक्टरों और अधिकारियों की एक टीम ने जब कैदी से इसके बारे में पूछा तब जाकर उसके कबूल किया कि उसने कुछ दिन पहले एक मोबाइल फोन निगल लिया था, जिसके बाद उसे पेट में दर्द होने लगा था। हालांकि डॉक्टर्स ने उससे यह नहीं पूछा कि उसने यह सब क्यों किया। कैदी को दवा दी गई और ऑपरेशन की तैयारी शुरू हो गई।

ऑपरेशन के बाद डॉक्टर्स ने कैदी के पेट से सफलतापूर्वक एक छोटा सा मोबाइल फोन बाहर निकाला। इस ऑपरेशन में शामिल एक डॉक्टर ने बताया कि एंडोस्कोपिक के जरिए बिना पेट काटे हमने तीन हिस्सों में बंट चुके फोन को बाहर निकाल लिया। मोबाइल को कैदी के शरीर से बाहर निकालने की प्रक्रिया दो घंटे से अधिक समय तक चली, यानि यह ऑपरेशन करीब दो घंटे तक चला। फिलहाल कैदी की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रहा है।

Related News