img

नई दिल्ली॥ राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर BJP पर पलटवार करते हुए मोदी सरकार पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया।

केजरीवाल ने कहा कि होम मिनिस्टर अमित शाह एवं दूसरे मंत्रियों को शाहीन बाग जाकर लोगों से बातचीत कर रास्ता खुलवाना चाहिए। आप के नेता ने दावा भी किया कि BJP शाहीन बाग में रास्ता खुलवाना ही नहीं चाहती और यह सड़क आठ फरवरी (मतदान के दिन) के बाद खुल जाएगी। केजरीवाल ने कहा, मुझे दुख है कि BJP इस मुद्दे पर गंदी राजनीति कर रही है।

शाहीन बाग में जाम से लोगों को बहुत तकलीफ हो रही है। मैं कई बार कह चुका हूँ कि प्रदर्शन संवैधानिक अधिकार है लेकिन इससे किसी को तकलीफ नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, BJP के लोग कह रहे हैं कि केजरीवाल रास्ता खुलवाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। चलो अनुमति दे दी। एक घंटे में रास्ता खुलवाओ।

पढ़िएःनौकरीपेशा लोगों को लग सकता है तगड़ा झटका, बजट में होने जा रहा ऐसा