इंसान केजीवन में घटने वाली बहुत सी घटनाओं को शकुन-अपशकुन (Shakun-Apshakun) से जोड़ कर देखा जाता। शकुन शास्त्र में बहुत सी ऐसी बातों के बारे में बताया गया है जो शुभ और अशुभ का संकेत देती हैं। जैसे किसी पशु-पक्षी का दिखना, अचानक छींकना या फिर किसी जानवर का रोना। शकुन (Shakun-Apshakun) शास्त्र में कुत्ते के रोने को अपशकुन माना गया है। अपशकुन शास्त्र में बताया गया है कि कुत्ते का रोना आने वाली किसी बड़ी मुसीबत की तरफ इशारा करता है। आज हम आपको बताएंगे कुत्ते की रोने की आवाज किस तरह के संकेत देती है।
किसी अनहोनी का संकेत
अगर कुत्ते रात में लगातार भौंकते या फिर रोते हैं तो समझ लीजिये कुछ अनहोनी होने वाली है। कुत्ते का रोना बहुत अपशकुन माना जाता है। शकुन शास्त्र में कहा गया है कि कुत्ता अगर किसी के घर के सामने रोए तो यह उस घर पर किसी मुसीबत आने का संकेत होता है। वहीं यदि घर से निकलते समय रोता कुत्ता दिख जाए तो समझ लीजिये कि आपके काम में कोई रूकावट आ सकती है। वहीं अगर घर का पालतू कुत्ता अचानक रोने लगे या फिर खाना छोड़े दे तो यह भी घर में आने वाले संकट की तरफ इशारा करता है। (Shakun-Apshakun)
दिखाया देती है आत्माएं
कहते हैं कि कुत्तों को अपने आसपास की आत्माएं दिखाई देती हैं। ऐसे में अगर वे किसी अपने की आत्मा देख लेते हैं तो रोने लगते हैं। आपको बता दें कि कुत्तों की सूंघने और देखने की शक्ति काफी ज्यादा होती है। यही वजह है कि वे किसी भी अनहोनी का पता तुंरत लगा लेते हैं। (Shakun-Apshakun)
Shukra Grah Upay: अगर कुंडली में कमजोर है शुक्र ग्रह की स्थित, तो करें ज्योतिष के ये अचूक उपाय
--Advertisement--