धार्मिक शास्त्रों में हर दिन किसी न किसी देवता को समर्पित है। ऐसे में शनिवार के दिन न्याय के देवता शनिदेव (Shanidev) की पूजा करने का विधान है। शनिदेव व्यक्ति को उसके कर्मों के हिसाब से फल प्रदान करते हैं। कहते हैं कि शनिदेव प्रसन्न हो तो व्यक्ति को सुख-संपत्ति, वैभव और मोक्ष प्राप्त होता है। शनिदेव व्यक्ति को हर कार्य में सफलता दिलाते हैं। वे अपने भक्तों को यश, धन, पद और सम्मान का लाभ कराते हैं। वहीं पाप करने वाले व्यक्तियों को शनिदेव बहुत कष्ट पहुंचाते हैं और उसे पूरी तरह से बर्बाद कर देते हैं।
ज्योतिषी बताते हैं कि कुंडली में शनि की अशुभ स्थिति हो तो व्यक्ति को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है लेकिन अगर कुंडली में शनि की शुभ स्थिति है तो वह रंक को भी राजा बना देती है। आइए जानते हैं कि कुंडली में शनि की शुभ स्थिति होने पर मनुष्य को क्या-क्या संकेत मिलते हैं। (Shanidev)
ये मिलते हैं संकेत
ज्योतिषी बताते हैं कि अगर किसी व्यक्ति पर भगवान शनि (Shanidev) की कृपा है तो उसे जीवन में समस्या के साथ ही उसका हल भी मिलता जाता है। ये लोग बड़ी से बड़ी घटना होने पर भी सही सलामत बच जाते हैं। समाज में भी इनको खूब मान-सम्मान प्राप्त होता है। वहीं अगर कुंडली में शनिदोष होता है तो व्यक्ति की सेहत हमेशा खराब रहती है लेकिन शनिदेव मेहरबान हो तो व्यक्ति की सेहत हमेशा अच्छी रहती हैं और व्यक्ति के बाल, नाखून, हड्डियां और आंखे भी जल्द कमजोर नहीं होती हैं।
शनि (Shanidev) की कृपा होने पर अचानक से धन लाभ होता है और कार्यक्षेत्र में भी लगातार तरक्की होती है। ज्योतिषी बताते हैं कि अगर शनिवार के दिन अगर आपके जूते-चप्पल अचानक से चोरी हो जाते हैं तो इसे भी शनिदेव का एक शुभ संकेत माना जाता है।
इन राशियों के लिए शुभ
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया कि शनि (Shanidev) ग्रह मकर और कुंभ राशि के स्वामी हैं। वहीं तुला राशि में ये उच्च भाव में होते हैं। मकर और कुंभ में शनि सातवें भाव में विराजमान होते हैं। ज्योतिषी बताते हैं कि ग्याहरवें भाव में भी शनि का होना अच्छा माना जाता है। शनि इन तीनों राशियों को शुभ फल प्रदान करते हैं।
Surya Grahan 2022: आखिरी सूर्य ग्रहण पर बनेगा दुर्लभ संयोग, इन राशियों के लिए खड़ी होगी मुश्किल
Bharat Jodo Yatra राहुल ने जाना कोरोना पीड़ित परिवारों का हाल, मोदी से की ये अपील
--Advertisement--