Shaniwar Bajrangbali Mantra: आज शनिवार के दिन जरूर करें हनुमान जी के इन चमत्कारी मंत्रों का जाप, शनि व कष्टों से होगा निवारण

img

Shaniwar Hanuman Ji Mantra: शनिदेव और बजरंगबली दोनों की ही पूजा शनिवार को जरूर करें अगर आप पर शनि की साढ़ेसाती है तो इस दिन पीपल के जड़ में शाम को तिल का दीप भी जरूर जालाएं। आपको बता दें कि, हिंदू धर्म में शनिवार को शनिदेव के साथ-साथ हनुमान जी की भी विशेष पूजा की मान्यता है ऐसा कहाजाता है कि हनुमान जी की पूजा करने से कई प्रकार के दोष, विघ्न दूर हो जाते हैं और भक्तों के जीवन में खुशहाली आती है, और मैक्समी की भी कृपा बानी रहती है शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से शनि की साढ़ेसाती से हो रहे कष्टों से निवारण होता है और साथ ही शनि का प्रकोप नियंत्रित होता है। (Shaniwar Bajrangbali Mantra)

पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक मान्यता है की सूर्य व मंगल शनि देव के शत्रु हैं वही इनके कारण जीवन में कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती आयी है जो की बिहा असुभनीय है ऐसे में शनिवार के दिन हनुमान जी की विशेष पूजा करने से ये सभी कष्ट दूर होते हैं और हिंदू धर्म में विभिन्न देवी देवताओं को अलग-अलग दिन समर्पित है. जो इन विशेष दिनों पर उनकी पूजा करने से रोग, आर्थिक समस्या, जीवन में उत्पन्न हो रहे कष्ट दूर हो जाते हैं।

इसी प्रकार शनिवार के दिन बजरंगबली (Hanuman Ji Puja on Saturday) की पूजा करने से रोग और कष्ट दूर हो जाते हैं लेकिन आज हम आपको बतायंगे हनुमान जी के चमत्कारी मंत्र जो आपके जीवन के कष्ट छड़ भर में दूर कर देगा जी हाँ बतादें कि बजरंगबली, पवन-पुत्र, मारुति नंदन जैसे विभिन्न नामों से विख्यात भगवान हनुमान जी को अमरत्व का वरदान प्राप्त है. इसलिए शनिवार के दिन उनके मंत्रों का जाप करने से भक्तों को बहुत लाभ होता है. आइए जानते हैं कौन से हैं हनुमान जी के चमत्कारी मंत्र। (Hanuman Ji Mantra)

  • करें इन चमत्कारी मंत्रों का जाप 
  • * ॐ हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल: ।
  • अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते ।।
  • ।। ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट् ।।

* ॐ तेजसे नम:

* ॐ प्रसन्नात्मने नम:

* ॐ शूराय नम: (Hanuman Ji Mantra)

शिव जी को जलाभिषेक के पीछे क्या है पौराणिक कथा

* ॐ शान्ताय नम:

* ॐ मारुतात्मजाय नमः

* ॐ हं हनुमते नम: (Hanuman Ji Mantra)

* मनोजवं मारुततुल्यवेगं, जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठं I
वातात्मजं वानरयूथमुख्यं, श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये ।। (Hanuman Ji Mantra)

brightcom share price : 33 रुपये से बढ़कर ₹3107 का हुआ इस शेयर ने निवेशकों को बना दिया 94 लाख रुपये का मालिक

Kaam Ki Baat: अगर गलती से भी रोक दिया इन गाड़ियों का रास्ता, तो जाना पड़ जायेगा जेल

IND vs WI Cricket 2022 : टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम तैयार बस मैदान में उतरने की है देरी

Janmashtami 2022 : जन्माष्टमी पर घर लाएं ये खास चीजें, बरसेगी श्री कृष्ण की कृपा

Related News