ये है विश्व की सबसे डेंजर मिसाइल; खूबी जान रह जाएंगे हैरान, हिंदुस्तान भी करता है इस्तेमाल

img

किम जोंग उन के दुश्मन देश साउथ कोरिया अपनी वायु सेना के खेमे में ऐसी मिसाइल को लाने की तैयारी कर रहा है, जिसे वर्ल्ड के सबसे डेंजर हथियारों में गिना जाता है।

साउथ कोरिया की योजना इस वेपन को अपने स्वदेशी फाइटर जेट केएफ-21 में लगाने की है। हम बात कर रहे हैं मेटियोर मिसाइल की, जिसकी गिनती हवा से हवा में मार करने वाले हथियारों में सबसे ऊपर है।

ये हथियार मैक 4 से भी अधिक की स्पीड से उड़ान भर सकने के साथ ही 200 किलोमीटर की दूरी तक दुश्मन को ठिकाने लगा सकता है। इस मिसाइल की खूबी के चलते ही अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन द्वारा बनाई गई एफ-35बी लड़ाकू विमान के लिए भी इसे लिए जाने की प्लानिंग है।

मिसाइल की लंबाई 3.6 मीटर, व्यास 17.8 सेमी एवं वेट 185 केजी है। इसका इस्तेमाल भारत भी करता है। ये हथियार क्रूज मिसाइल की तरह काम करता है। हवा में ये दुश्मन के वॉर को तबाह कर देती है। 

Related News