Share Market : इसे कहते हैं बम्प्पर रिटर्न, 15 पैसे के शेयर ने बनाया करोड़पति, एक लाख को बना दिया ₹2.70 करोड़

img

Share Market : राज रेयॉन ने पिछले 3 साल में 26900 फीसद का रिटर्न देकर अपने निवेशकों को लखपति से करोड़ पति बना दिया है। अगर किसी ने इस स्टॉक में 3 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होंगे तो उसके 1 लाख अब 2 करोड़ पार कर गए है

Raj Rayon Industries Share Price: पिछले 52 हफ्ते के लो 1.35 से उठकर राज रेयॉन के शेयर 13.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 5300 पर्सेंट का मल्टी बैगर रिटर्न दिया है। वहीं, अगर इसके तीन साल का प्रदर्शन देखें तो इस स्टॉक ने छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।

राज रेयॉन ने पिछले 3 साल में 26900 फीसद का रिटर्न देकर अपने निवेशकों को लखपति से करोड़ पति बना दिया है। अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 3 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होंगे तो उसके एक लाख अब 2 करोड़ 70 लाख हो गए होंगे।

15 पैसे तक आ गया था यह स्टॉक

बता दें 5 जनवरी 2007 को राज रेयॉन के शेयर एनएसई पर 5 रुपये से भी कम रेट में मिल रहे थे। वहीं, 4 जनवरी 2019 को इसकी कीमत केवल 15 पैसे रह गई। यहां तक की 9 सितंबर 2021 तक यह 25 पैसे तक ही रहा। इसके बाद इसने जब उड़ान भरना शुरू किया तो पीछे मुड़कर नहीं देखा। अब यह स्टॉक 15 पैसे से 13.50 रुपये पर पहुंच गया है।

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

यह भी पढ़ें- Today’s headlines: नंबर प्लेट से पहचान कर टोल प्लाजा पर वसूला जाएगा शुल्क, नीतीश को BJP ने दिया झटका, लद्दाख में PP15 से भारत-चीन के सैनिक पीछे हटे, पढ़ें मुख्य खबरें

Air India : 30 नए विमान जोड़ेगी टाटा की एयरलाइन, इन सेवाओं में होगा इजाफा

Sonali Phogat केस की जांच करेगी सीबीआई! गोवा सीएम ने गृह मंत्री से सिफारिश करने की बात कही

Weather Update Today : इस क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी; जानिए कहां हैं येलो और ऑरेंज अलर्ट

Related News