आगरा सेंट्रल जेल में इन ब्राह्मण नेताओं से मिले शिवपाल, अटकलों का बाजार गर्म

img
आगरा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनव से पहले सियासी पार्टियों द्वारा ब्राह्मणों को सम्मान देने और उनका हितैसी बनने की होड़ लगी है। सोमवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने ब्राह्मणों को लेकर बड़ी बात कही है। श्री यादव ने कहा कि वर्तमान में ब्राह्मणों  का मुद्दा तो सभी दल उठा रहे हैं, लेकिन समुदाय की सुध केवल उनकी पार्टी ले रही है। शिवपाल आगरा सेंट्रल जेल में बंद भदोई के विधायक विजय मिश्रा और एमएलसी कमलेश पाठक से मुलाक़ात करने आये थे। 

प्रसपा मुखिया ने कहा कि विधानसभा चुनाव आते ही सभी पार्टियां ब्राह्मणों को लुभाने लगी हैं, इससे पहले ब्राह्मणों की सुध किसी को नहीं थी। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जेल में बंद भदोई के विधायक ब्राह्मण विजय मिश्रा और एमएलसी कमलेश पाठक से मुलाक़ात करने अभी तक किसी पार्टी का प्रतिनिधि नहीं आया। आज हमने ही विधायक ब्राह्मण विजय मिश्रा और एमएलसी कमलेश पाठक से आए हैं।

यूपी विधानसभा चुनाव में गठबंधन के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि हम सपा से गठबंधन के लिए पहले से ही प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उस तरफ से अब तक कोई जवाब नहीं आया है। इससे पहले शिवपाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिये वह कुछ भी करने को तैयार है। देश और समाज के हिट में वह हमेशा से तत्पर रहे हैं और आगे भी रहेंगे।

आगरा सेंट्रल जेल में शिवपाल सिंह यादव की भदोई के विधायक विजय मिश्रा और एमएलसी कमलेश पाठक से मुलाक़ात को लेकर अब अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। बताते चलें कि प्रयागराज से लेकर पूरे पूर्वांचल में विधायक विजय मिश्रा का ब्राह्मण तबके में जबरजस्त असर है। कथित तौर पर सूबे का ब्राह्मण तबका योगी सरकार से नाराज चल रहा है।

Related News