आज का समय स्टाइल का है। हर कोई स्टाइल में रहना पसंद करता है। इन दिनों एक स्टाइल बहुत ट्रेन्डिंग में है।
बिना मौजे के जूते पहनने का है। बिना मोज़े के जूते पहनने से लोगों को लगता है कि वे काफी स्टाईलिश लगते हैं लेकिन बहुत सी रिसर्च में पता चला है कि बिना मोजे के जूते पहनना आपके लिए नुकसान दायक साबित हो सकता है।
पसीना सूखाने में होगी दिक्कत
रिसर्च में पता चला है कि एक इंसान के पैरों से दिनभर में लगभग 300 मिलीलीटर पसीना निकलता है। ऐसे में मोजा न पहनने पर पसीना नहीं सूखेगा और पैर में नमी बढ़ जाती है जिससे बैक्टीरिया पनपते है जिससे एथलीट फुट जैसी प्रॉब्लम हो सकती है।
छालों की समस्या
कुछ खास तरह के लेदर और सिंथेटिक लेदर के जूते ऐसे होते हैं जिसमें हवा पार नही होती है जिससे जूतो में धूल, पसीना और गंदगी जमा होने लगती है और पैरों में इंफेक्शन हो जाता है। साथ ही छालों की समस्या हो जाती है।
ऐसे में अगर आप ऐसे जूते पहन रहे है तो इन बातो का ध्यान रखे और जूतें पहने।
ब्लड सर्कुलेशन पर असर
एक स्वस्थ शरीर के लिए ब्लड सर्कुलेशन का सही होना बेहद जरूरी होता है। सही ढ़ंग से मौजे न पहनने से पैरों की नसों दब जाती है जिससे बॉडी के ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होता है।
Palmistry: किस्मत चमकाती है हथेली में मौजूद ये रेखा, देखें आपके हाथ में हैं या नहीं
Sawan 2022: सावन माह के कर लें ये ख़ास उपाय, मिट जायेंगे हर संकट
--Advertisement--