योगी के नहले पे सिब्बल का दहला, पूछा – भारत में कौन सा राज्य ‘बेलगाम प्रदेश’ है?

img

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया को ‘बेलगाम घोड़ा’ बाट्या है। उन्होंने इस पर लगाम लगाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण की जरुरत बताई है। योगी के इस बयान पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने उत्तर प्रदेश को ‘बेलगाम प्रदेश’ करार दिया है। सीएम के ब्यान पर तंज कसते हुए सिब्बल ने सवाल किया, ‘भारत में कौन सा राज्य ‘बेलगाम प्रदेश’ है? ट्रेन करें और इस पर लगाम लगाने की तैयारी करें।  

उल्लेखनीय है कि सीएम योगी ने शुक्रवार को राजधानी में बीजेपी सोशल मीडिया वर्कशॉप को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया का कोई माई-बाप’ नहीं है। सीएम ने कहा कि मौजूदा समय में सोशल मीडिया एक तरह से ‘बेलगाम घोड़ा’ है। इस पर लगाम कसने के लिए प्रशिक्षण और तैयारियों की जरूरत है।

सीएम योगी ने बीजेपी सोशल मीडिया सेल के कार्यकर्ताओं को चेताते हुए कहा कि अगर वे सावधानी नहीं बरतते हैं तो फिर वे मीडिया ट्रायल का शिकार हो सकते हैं। सीएम ने पेगासस जासूसी विवाद का हवाला देते हुए आईटी सेल के कार्यकर्ताओं से कहा कि सोशल मीडिया पर जवाब देने के लिए तैयार हो जाइए और किसी मुहूर्त का इंतजार मत कीजिए।

कुछ ही माह बाद यूपी विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव के पहले सत्तारूढ़ बीजेपी समेत सभी सियासी तैयारियों में जुटी है। सभी पार्टियां व्यूह रच रही हैं। इसी के साथ आरोपों-प्रत्यारोपण का दौर भी जारी है। चूँकि चुनाव में सोशल मीडिया की अहम भूमिका हो गई है, इसलिए सभी दाल अपने-अपने आईटी और सोशल मीडिया सेल को चौकस करने में जुटे हैं।

Related News