img

अगर आपकी स्किन ऑयली (Skin Care) है और आप इससे परेशान हैं तो कुछ तरीके अपनाकर आप इससे छुटकारा पा सकते हैं। दरअसल स्किन ऑयली होने की कई वजह होती है। जैसे जेनेटिक, लाइफस्टाइव, वातावरण आदि। इनके अतिरिक्त कई अन्य कारक भी आपकी त्वचा में अत्यधिक सीबम उत्पादन को ट्रिगर कर सकते हैं और इसे चमकदार और चिकना बना सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे फेस पैक के बारे में बताएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। (Skin Care)

सेब और शहद

सेब और शहद का फेस पैक बनाने के लिए मीडियम साइज का सेब लें और उसकी प्यूरी बना लें। ध्यान रखें कि सेब के सारे बीज हटा दें। अब इसमें एक बड़ा चम्मच कच्चा शहद डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अप्लाई करें। जब ये पूरी तरह से सूख जाये तो गर्म पानी से चेहर धो लें। अगर ये फेस पैक आपकी स्किन के लिए सूट करता है तो हफ्ते में तीन बार इसे लगाएं। जल्द ही परिणाम आपके सामने होगा। (Skin Care)

शहद और कॉफी

एक कटोरी में लगभग एक चम्मच कॉफी और शहद मिलाकर उसका स्क्रब बनाएं और अपने चेहरे पर लगा कर 2 से 3 मिनट तक सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद जब ये सूख जाये तो इसे गर्म पानी से धो लें। इसे रोजाना इस्तेमाल करें। जल्द ही स्किन ग्लो करने लगेगी। (Skin Care)

शहद और केला

इस पैक को बनाने के लिए एक पका हुआ केला लें और उसमें दो चम्मच शहद डालें। अब इसे अच्छे मिक्स कर लें। इसके बाद इसे 20 मिनट तक के लिए चेहरे पर लगा लें। इसे हफ्ते में दो या तीन बार अप्लाई किया जा सकता है। (Skin Care)

एलोवेरा, खीरा और दही

एलोवेरा की एक पत्ती में से जेल को निकाल लें और इसे खीरे के साथ ब्लेंड करें। अब इसमें थोड़ा सा दही मिलाएं और चाहें तो शहद भी डाल सकते हैं।अब चेहरे को साफ करके इसे अप्लाई करें। 15 मिनट तक लगा रहे दें और फिर इसे धो लें। इसे रात भर के लिए भी अप्लाई किया जा सकता है। (Skin Care)

Viral Love Story: 50 साल की मालकिन ने 20 साल के नौकर से रचाई शादी, जानें कैसे चढ़ा इश्क परवान

Dengue: सावधान! राजधानी में डेंगू ने पसारा पैर, मिले 150 से ज्यादा नए मरीज

--Advertisement--