Smart Glasses: फोटो खींचने के साथ कॉल का भी जवाब देगा यह चश्मा, देखें किस देश में हुआ लॉन्च

img

Xiaomi ने प्रोडेक्ट की कीमत बढ़ाने के साथ ही अपने पहले स्मार्ट ग्लास को भी मार्केट में लांच कर दिया है। शाओमी ने इस स्मार्ट ग्लासेस (Smart Glasses) को अचानक से लॉन्च किया है। कंपनी द्वारा इस बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं दी गयी थी। शाओमी स्मार्ट ग्लासेज अभी चीन में ही लॉन्च हुआ है। माइक्रो एलईडी ऑप्टिकल वेवगाइड टेक्नॉलजी से लैस ये स्मार्ट ग्लास फोन कॉल और नैविगेशन जैसे कई शानदार फीचर से लैस है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में यह कब मिलेगा इस बारे में पक्के तौर पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।

Xiaomi - Smart Glasses

शाओमी के स्मार्ट ग्लासेज (Smart Glasses) में बेसिक नोटिफिकेशन और कॉल डिस्प्ले के साथ ही कई और जबर्दस्त फीचर दिए गए हैं। इनमें आपको फोटोग्राफी, नैविगेशन, टेलिप्रॉम्प्टर के अतिरिक्त रियल-टाइम टेक्स्ट और फोटो ट्रांसलेशन का भी फीचर है। फोटो क्लिक करने और रियल-टाइम में टेक्स्ट ट्रांसलेट करने के लिए इन स्मार्ट ग्लासेज में 5 मेगापिक्सल का कैमरा भी लगा हुआ है। स्मार्ट ग्लासेज में मौजूद जरूरी नोटिफिकेशन, फोन कॉल, नैविगेशन और फोटो ट्रांसलेशन को Xiaomi AI असिस्टेंट के माध्यम से ऐक्सेस किया जा सकता है।

(Smart Glasses) में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई और ब्लूटूथ का ऑप्शन

शाओमी के स्मार्ट ग्लासेज (Smart Glasses) में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई और ब्लूटूथ का ऑप्शन मौजूद है। ये ग्लासेज ऐंड्रॉयड ओएस पर काम करते हैं और इनमें कंपनी टचपैड भी ऑफर कर रही है। इस स्मार्ट ग्लासेज में कंपनी ने माइक्रो एलईडी वेवगाइड टेक्नोलॉजी का भी प्रयोग किया है। इस टेक्नोलॉजी की सहायता से ग्लासेस के वजन को कम करने के साथ ही डिजाइन स्पेस को भी कम किया गया है। यह इस टेक्नोलॉजी का ही कमाल है कि ये स्मार्ट ग्लास दिखने में नॉर्मल ग्लासेज जैसा ही दिखता है। इन स्मार्ट ग्लासेज को बनाने में कंपनी ने 497 कंपोनेंट्स का इस्तेमाल किया है। इनमें कम्यूनिकेशन मॉड्यूल्स के साथ मिनिएचर सेंसर भी शामिल हैं।

कंपनी का दावा है कि इन ग्लासेज (Smart Glasses) के डिस्प्ले में चावल के दाने के बरारबर का डिस्प्ले चिप दिया गया है। ग्लासेज का डिस्प्ले मोनोक्रोम है और इनकी पीक ब्राइटनेस करीब 20 लाख निट्स तक है। ग्लासेज में इस्तेमाल हुई ऑप्टिकल वेवगाइड टेक्नॉलजी ऑप्टिकल वेवगाइड लेंस के माइक्रोस्कोपिक ग्रेटिंग स्ट्रक्चर से यूजर की आंखों में लाइट बीम ट्रांसमिट करती है।

Extramarital Affairs: बेटी की बेस्ट फ्रेंड के साथ इश्क फरमा रहे थे पिता, पोल खुली तो उड़ गए सबके होश

Related News