दुनियाभर में सांप की हजारों प्रजातियां पाऐं जाती हैं और सभी सांप अपने-अपने तरीके से खाते-पीते हैं। कुछ सांप ऐसे होते हैं जो जीवों को सीधे निगल जाते हैं तो कुछ ऐसे भी होते हैं जो सिर्फ डंसते हैं। सोशल मीडिया पर सांपों से जुड़े तमाम तरह के वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं। कई में सांप को पानी पीते हुए देखा जाता है तो कई में सांप और नेवले की लड़ाई देखी गई है। (Snake Viral Video)
वहीं इन दिनों इंटरनेट पर वायरल होने वाले एक वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है। दरअसल इस वीडियो में एक सांप के लाइव फुटेज ने लोगों की धड़कनें बढ़ा दी है। इस वीडियो में एक सांप बड़े साइज के अंडे को बेहद ही कठिनाई के साथ निगलने की कोशिश कर है। कुछ ही सेकेंड के वीडियो को देखने के बाद यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए। सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में आप एक काले रंग के सांप को अंडों के पास देख सकते हैं। सबसे पहले अंडे को फुंफकार मारता है और फिर थोड़ी ही देर में अंडे निगलने का प्रयास करने लगता है। (Snake Viral Video)
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को thedarksideofnature नाम के पेज से अपलोड किया गया है। साथ ही एक कैप्शन भी दिया गया है। लिखा है इसे @living_zoology की टीम द्वारा शूट किया गया है। यह अकाउंट सांप के तरह-तरह की प्रजातियों के बारे में बताता है और वीडियो शूट करके इंस्टाग्राम पर पोस्ट करता है। (Snake Viral Video)
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
आपको बता दें कि वीडियो के कैप्शन में सांप के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। ‘एक पूर्वी अफ्रीकी अंडा खाने वाला सांप अपने सिर से बड़े अंडे खाने की क्षमता दिखाता है। ये भी बताया गया है कि एक सांप की मेडीबल्स खोपड़ी के पीछे शिथिल रूप से जुड़ी होती हैं, जिससे अन्य जानवरों की तुलना में बहुत अधिक घूम सकती है।’ अब तक इस वीडियो को 80 हजार से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं। (Snake Viral Video)
Bumper Recruitment In ITBP for 10th Pass Youths: इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
--Advertisement--