तो लीजिए मिल गए बड़े संकेत, जल्द क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं MS धोनी!

img

नई दिल्ली॥ भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। उन्होंने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के विरूद्ध खेला था। उसके बाद वे निरंतर टीम से बाहर हैं।

बता दें कि लगभग पूरा देश धोनी के जल्द टीम में वापसी का वेट कर रहा है। लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। आपको बता दें कि धोनी से जुड़ी ये खबर आप को मायूस कर सकती है। दरअसल टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने इस बात का खुलासा किया है जी धोनी जल्द ही वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।

उन्होंने एक साक्षात्कार के दौरान बताया कि धोनी टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं और अब जल्द ही वन-डे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं।

एक भारतीय न्यूज़ चैनल बातचीत के दौरान रवि शास्त्री ने संकेत दिए कि धोनी जल्द ही वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। धोनी ने दिसंबर 2014 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था। ऐसे में अब जल्द ही वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते हैं। इस उम्र में वे केवल टी-20 क्रिकेट खेलना जारी रख सकते हैं।

पढि़ए-आखिरी टी-20 में 54 महीने बाद मैदान पर उतरेगा ये भारतीय दिग्गज, करता है छक्कों से शुरूवात

उन्होंने आगे कहा कि धोनी के बारे में मैं एक बात जानता हूं कि वो खुद को कभी टीम पर थोपते नहीं हैं। अगर उन्हें लगता है कि वो खेलना जारी नहीं रख सकते तो टेस्ट क्रिकेट की तरह की कह देंगे कि मैं बहुत क्रिकेट खेल चुका हूं। धोनी यदि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो वो इस प्रारूप में खेलना जारी रख सकते हैं।

Related News