
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) न सिर्फ़ अपने काम को लेकर काफी सीरियस रहती हैं बल्कि वह अपने निजी जीवन में भी काफी जिम्मेदार हैं, दीपिका समय-समय पर अपने परिवार के लिए वक़्त निकालती रहती हैं। दीपिका हाल ही में बैंगलोर रवाना हुई थीं, वह अचानक से बैंगलोर क्यों गयी। उनके फैंस यह जानने के लिए काफी उत्सुक हैं।
दरअसल दीपिका (Deepika Padukone) की हमेशा यह कोशिश होती है कि वह कुछ खास मौकों पर अपने परिवार के साथ वक़्त जरूर बिताएं। यही कारण है कि साल की शुरुआत में ही वह अपने कैलेंडर पर उन ख़ास दिनों को मार्क देती हैं जब वह उनके साथ वक़्त बिताने के लिए बैंगलोर का रुख करती हैं। इन खास दिनों में फैमिली मेंबर्स का जन्मदिन, गणपति और दीवाली जैसे त्यौहार शामिल हैं।
दीपिका (Deepika Padukone) के लिए ऐसा ही एक ख़ास मौका होता है 14 अगस्त। इस दिन उनकी मां का जन्मदिन होता है। ऐसे में दीपिका इस दिन अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए अपने घर पहुंच जाती हैं। इस कड़ी में आज भी बैंगलोर पहुंच गई हैं। सूत्रों की मानें तो इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए एक पारिवारिक डिनर का आयोजन किया गया है। अपने इस शॉर्ट ट्रिप में दीपिका उनके साथ अधिक से अधिक समय बिताने की कोशिश करती हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि इस ट्रिप पर जाने से पहले दीपिका (Deepika Padukone) ने फिल्म पठान का एक शेड्यूल पूरा कर लिया था और साथ ही शकुन बत्रा की अगली फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है। अब बात करें दीपिका के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तो उनके खाते में प्रभास के साथ नाग अश्विन की अगली फिल्म, द इंटर्न रीमेक, महाभारत, 83, और फाइटर के अलावा पठान और शकुन बत्रा की अगली फिल्म है।
Facebook इंडिया के प्रमुख को NCPCR ने भेजा समन, इस दिन होना होगा पेश
--Advertisement--