गोवा। बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की हत्या (Sonali Phogat Death) की गुत्थी सुलझाने के मकसद से गोवा पुलिस आज गुरुवार को हिसार में संत नगर स्थित उनके घर पहुंची। इस दौरान सोनाली की प्रॉपर्टी की लैंड लीज डीड की भी जांच जारी है। बताया जा रहा है कि पुलिस लैंड लीज डीड की जांच के लिए तहसीलदार के ऑफिस जा सकती है।
सोनाली के पीए सुधीर सांगवान की नजर उनकी प्रोपर्टी पर थी
हालांकि इस मामले में पुलिस को सोनाली के परिवार से भी अधिक जानकारी नहीं मिल पा रही है क्योंकि, सोनाली अपने परिवार के संपर्क में बेहद कम रहती थी। यही वजह है कि गोवा पुलिस हिसार स्थित उनके घर की जांच कर रही है। अब तक हुई जांच से यह साफअंदाजा लगाया जा रहा है कि सोनाली के पीए सुधीर सांगवान की नजर उनकी प्रोपर्टी पर थी। उसी ने ही सोनाली के फार्म हाउस को लीज पर लेने के लिए कागजात तक तैयार करवाए थे। (Sonali Phogat Death)
इससे पहले बीते बुधवार को गोवा पुलिस ने हिसार में ही स्थित सोनाली फोगाट के फार्म हाउस की भी तलाशी ली थी। गोवा पुलिस ने यह पूरी सर्च सोनाली के परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में की। पुलिस ने इस दौरान उनके परिवार के बयान दर्ज किए, जिसमें उनकी बेटी यशोधरा का बयां भी शामिल है। इधर सूत्रों का कहना है कि गोवा पुलिस ने सोनाली के फार्महाउस के एक कमरे की भी तलाशी ली थी, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चला कि पुलिस को वहां से कुछ आपत्तिजनक मिला या नहीं। (Sonali Phogat Death)
पुलिस टीम के सदस्यों ने इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। आरोप है कि सोनाली फोगाट की उसके निजी सहायक सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर ने बीते 23 अगस्त को गोवा में हत्या कर दी थी। परिजनों का आरोप है कि उनकी हत्या उसकी संपत्ति को हड़पने के लिए की गई है। (Sonali Phogat Death)
Vastu Shastra : वास्तु एक्सपर्ट से जानिए एक Signature से अपनी पर्सनालिटी के बारे में
Ganga River: लोगों से भरी नाव गंगा में पलटी, दो की मौत, इतने बच्चे अभी भी लापता
--Advertisement--