img

लखनऊ।।यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच नोंक-झोंक लगातार चलती रहती है। सपा और बसपा गठबंधन को लेकर ‘सर्कस के शेर’ संबंधी टिप्पणी करने वाले सीएम योगी के बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि “शेर चाहे कितना भी भूखा हो, वह शेर ही रहेगा।”

www.upkiran.org

अखिलेश यादव ने मैनपुरी में प्रदेश की बीजेपी सरकार द्वारा राज्य के सरकारी अभिलेखों में बाबा साहब का नाम भीमराव अंबेडकर की जगह ‘भीमराव रामजी आंबेडकर’ किये जाने के बारे में कहा, “अब यह जरूरी हो गया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संविधान की कुछ पंक्तियां पढ़ लें।”

सामंतवाद की भेंट चढ़ा सैदपुर, फर्जी मुकदमों के डर से 10 हजार यादव परिवार घर छोड़कर भागे!

उन्होंने कहा, “अगर पढ़ लेंगे तो वह सदन में यह भी नहीं कहेंगे कि शेर भूखा है, वह दूसरे का खाना खाता है। शेर कितना भी भूखा हो, वह शेर ही रहेगा। योगी अगर संविधान पढ़ लेंगे तो शायद सदन में ‘समाजवाद’ को लेकर दिखने वाली उनकी नाराजगी नहीं दिखाई देगी।”

Pics- इन Fake तस्वीरों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी रहे सुर्ख़ियों में, पीआईबी ने…

गौरतलब है कि सीएम योगी ने बुधवार को विधान परिषद में वर्ष 2018-19 के बजट पर चर्चा के दौरान सपा और बसपा के गठजोड़ पर कटाक्ष करते हुये किसी का नाम लिये बगैर कहा था कि “कुछ लोग आजकल ‘सर्कस के शेर’ हो गये हैं। ‘सर्कस का शेर’ शिकार करने में असमर्थ होता है, इसलिए दूसरों की जूठन पर ही अपनी पीठ थपथपाता और गौरवान्वित होने की कोशिश करता है।”

UP: अफसरों ने मुख्यमंत्री से जीवित IAS अफसर को दिलवा दी श्रद्धांजलि!

सीएम ने कहा था कि “वह इसलिए गौरवान्वित होता है, क्योंकि उसे लगता है कि उसे कोई शिकार मिल गया है। ‘सर्कस का शेर’ बनने के बजाय खुद पर और अपने स्वाभिमान पर विश्वास करें तो बहुत अच्छी बात होगी।

इस भाजपा सांसद ने छूये पैर तो सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने…

योगी ने समाजवाद को भी ‘धोखा’ और ‘मृगतृष्णा’ बताते हुये उसे ‘फासीवाद’ और ‘नाजीवाद’ से जोड़ा था। इसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश ने इस पर ‘ट्वीट’ करते हुए कहा था कि “संविधान की प्रस्तावना में ‘समाजवादी’ शब्द संविधान की मूल भावना के रूप में दर्ज है। मुख्यमंत्री का समाजवाद को ‘झूठा, समाप्त और धोखा’ कहना संविधान की अवमानना का गंभीर मुद्दा है, इसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए’ और एक सच्चे योगी की तरह पद त्याग देना चाहिये।”

ÓñªÓñ┐Óñ▓ÓÑìÓñ▓ÓÑÇ AIIMS Óñ«ÓÑçÓñé Óñ¡Óñ░ÓÑìÓññÓÑÇ Óñ╣ÓÑïÓñ¿ÓÑç Óñ©ÓÑç Óñ¬Óñ╣Óñ▓ÓÑç Óñ▓Óñ¥Óñ▓ÓÑé Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ Óñ¿ÓÑç ÓñòÓÑÇ Óñ»ÓÑç Óñ«Óñ¥Óñ░ÓÑìÓñ«Óñ┐Óñò ÓñàÓñ¬ÓÑÇÓñ▓, ÓñòÓñ╣Óñ¥ Óñ«ÓÑïÓñªÓÑÇ…

--Advertisement--