टीकाकरण से वंचित 11975 बच्चों व 3499 गर्भवती के लिए चलेगा विशेष अभियान

img

महराजगंज॥ टीकाकरण से वंचित 3499 गर्भवती और शून्य से दो वर्ष तक के 11975 बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए नियमित टीकाकरण अभियान चलेगा। यह अभियान तीन चरणों में सात मार्च से चलेगा। सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 अभियान के तहत नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों और गर्भवती का टीकाकरण किया जाएगा। इस अभियान में वह भी लाभार्थी प्रतिरक्षित किए जाएंगे जो चलवासी( घुमंतू) जिन्दगी जीते हैं। शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए कुल 1953 सत्र आयोजित किए जाएंगे

VACCINETION

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आईए अंसारी ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान या अन्य कारणों से जो बच्चे व गर्भवती नियमित टीकाकरण से वंचित रह गए हैं, उन सभी के टीकाकरण के लिए शासन से दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं। सरकार की तरफ से निःशुल्क टीके गर्भवती और बच्चों को उपलब्ध कराए जाएंगे।

डीआईओ ने बताया- तीन चरणों में चलने वाले सघन मिशन इंद्रधनुष- 4.0 अभियान का प्रथम चरण सात मार्च से शुरू होगा। टीकाकरण के लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है।

अभियान में कुल 300 एएनएम ,2134 आशा तथा 1316 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लगाया जाएगा। पर्यवेक्षण के लिए 113 सुपरवाइजर भी लगाए जाएंगे।

अभियान में लगेंगे यह टीके

सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान में जन्म के समय

बीसीजी, पोलियो और हेपेटाइटिस बी, शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों को पेंटावैलेंट, रोटा वायरस , ओपीवी, रोटा वैक्सीन, आईपीवी, मिजिल्स रूबेला , विटाविन.ए, डीपीटी बूस्टर डोज, जेई बूस्टर डोज और डीपीटी बूस्टर ओपीवी, पीसीवी के टीके लगाए जाएंगे। इसके अलावा अभियान में गर्भवती को टीडी का टीका लगाया जाएगा।

चार अप्रैल से दूसरा तो दो मई से चलेगा तीसरा चरण

डीआईओ ने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष 4.0 अभियान का दूसरा चरण चार अप्रैल से तो तीसरा चरण दो मई से चलेगा। विधान सभा चुनाव की मतगणना होने की वजह से 10 मार्च को टीकाकरण की गतिविधियां स्थगित रहेंगी।

धर्मगुरूओं का भी लिया जाएगा सहयोग

यूनिसेफ के डीएमसी अनिल तोमर ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने में धर्मगुरूओं के साथ बैठक कर उनसे सहयोग लिया जाएगा।

Related News