img

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) का विशेष सत्र शुरू हो गया है। सदन शुरू होते ही आबकारी नीति, उपमुख्यमंत्री के आवास पर छापे, आप विधायकों को पार्टी छोड़ने के लिए 20-20 करोड़ के कथित ऑफर समेत दूसरे सियासी मसलों पर सत्ता पक्ष व विपक्ष ने एक-दूसरे पर जमकर हमला बोला।

हंगामा बढ़ने पर डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला ने सदन को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया। आप विधायक ने जहां अपनी पार्टी के कुछ विधायकों को 20 करोड़ रुपये देकर खरीदने का हवाला देते हुए “खोखा-खोखा” के नारे लगाए, वहीं भाजपा विधायकों ने केजरीवाल पर शराब घोटाले का आरोप लगाते हुए “धोखा-धोखा” के नारे लगाए।

विधानसभा अध्यक्ष (Delhi Assembly) की गैर-मौजूदगी में उपाध्यक्ष ने इसकी जानकारी विधायकों को भेज दी थी। यह सातवीं विधानसभा के तीसरे सत्र के तीसरे भाग की बैठक बुलाई गई है। बता दें कि तीसरे सत्र के दूसरे भाग की बैठक 5 जुलाई को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई थी। भाजपा ने केजरीवाल सरकार को शराब नीति पर सदन से सड़क तक घेरने की नीति तैयार कर ली है। विधानसभा सत्र में भाजपा विधायक सदन में सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरने का एलान किया है तो वहीं दिल्ली के भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन करेंगे।

विधानसभा सत्र (Delhi Assembly) बुलाने के लिए नियमों का पालन करवाएं एलजी

बीजेपी विधायक दल ने उपराज्यपाल से अनुरोध किया है कि विधानसभा सत्र बुलाने के लिए सभी नियमों का पालन करवाएं। सरकार अगर नियमों को नहीं मानती है तो विधानसभा भंग कर दी जाए। इस पर विधायक दल की एक बैठक भी हुई, जिसमें कहा गया कि दिल्ली विधानसभा को केजरीवाल सरकार ने राजनीति का अखाड़ा बना दिया है। विधायक दल की बैठक के बाद विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा का एक दिन का सत्र नियमों को तोड़कर बुलाया गया है।

केजरीवाल सरकार जनता के मुद्दों पर बात नहीं करना चाहती। शुक्रवार को आबकारी नीति पर बात करने के लिए सिर्फ एक दिन का सत्र बुलाया गया है जिसके लिए किसी भी नियम का पालन नहीं किया गया। बीजेपी विधायकों ने कहा, हैरानी की बात ये है कि इस सत्र में न तो प्रश्नोत्तर होता है और न ही सदस्यों को अल्पकालिक चर्चा के विषय उठाने की अनुमति दी जाती है।

Read Also :

SWAPNA SHASTRA: क्या आपको भी आते हैं बारिश के सपने, जानें किस बात का देते हैं संकेत

OMG: FUNERAL के समय जिंदा हुई बच्ची, घंटों जीवित रहने के बाद फिर मर गई

--Advertisement--