img

गेगल इंडस्ट्रीज एरिया स्थित एक प्लाईवुड फैक्ट्री में बीती रात्रि अचानक आग लग गई। इसकी जानकारी मिलने के बाद अजमेर व आस-पास के इलाके से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया।

हालांकि प्लाईवुड होने के चलते भीतर ही भीतर आग धधकती रही और ऐसे में मलबा हटाने के लिए जेसीबी की सहायता भी ली। फिलहाल, आग लगने के वजहों का खुलासा नहीं हुआ मगर आग से लाखों रुपये के नुकसान का आंकलन है।

अग्निशमन अफसर ने बताया कि गेगल में प्लाईवुड फैक्ट्री में रात्रि लगभग साढे़ तीन बजे आग की जानकारी मिली। इसके बाद दमकल मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश।

प्लाईवुड होने के कारण आग धधकती रही और ऐसे में कायड़ माइंस, सिविल डिफेंस की दमकल को भी मौके पर बुला लिया। लगभग आज सवेरे साढे़ सात बजे तक आग पर नियंत्रण पा लिया। मगर प्लाईवुड होने के चलते अन्दर ही अन्दर आग धधक रही थी। ऐसे में जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर आग को पूरी तरह बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। आग से कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने के वजहों का भी फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है।

--Advertisement--